-
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन यूं तो सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के साथ तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन ही अपनी बेटियों के साथ मौज-मस्ती वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन इन दिनों सुष्मिता सेन की तस्वीरें एक लड़के साथ काफी वायरल हो रही हैं। इस लड़के के साथ सुष्मिता सेन की न सिर्फ तस्वीरें बल्कि वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। पिछले दिनों सुष्मिता सेन इसी लड़के साथ एयरपोर्ट पर भी नजर आईं थी। सुष्मिता को इस मिस्ट्री बॉय के साथ देखकर हर कोई यही कयास लगा रहा है कि पूर्व मिस यूनिवर्स शायद इन दिनों प्यार में हैं। (All Pics- Sushmita sen Instagram & viral post)
रितिक भसीन से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन दो बेटियों की सिंगल मदर हैं और उनकी काफी अच्छे से देखभाल करती हैं। हालांकि अब मीडिया में ऐसी भी अफवाहें आई हैं कि सुष्मिता सेन रोहमान शॉल को डेट कर रही हैं। रोहमान सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं। हाल ही में सुष्मिता शॉल के साथ ताज का दीदार करने भी पहुंची थीं। सुष्मिता ने रोहमान के साथ अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा Love Of Life…लिहाजा इससे हर किसी को यही लग रहा है कि शायद सुष्मिता इस मिस्ट्री बॉय के साथ प्यार में हैं। -
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 2 माह पहले दोनों एक फैशन शो में मिले थे। दोनों कई बार रोमांटिक जगहों की सैर पर भी स्पॉट किए गए। दोनों पिछले सप्ताह मुंबई में आयोजित नीता लुल्ला के फैशन शो में भी साथ दिखे थे।
-
ताज देखने पहुंची सुष्मिता के साथ रोहमान के अलावा उनके कुछ दोस्त भी नजर आए। तस्वीर में रोहमान की नजरें कैमरे पर नहीं बल्कि सुष्मिता पर दिख रही हैं।
-
ताजमहल पर सुष्मिता सेन ने वहां कई स्कूली बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
-
रोहमान का सुष्मिता के घर पर भी काफी आना-जाना है। सुष्मिता द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रोहमान पूर्व मिस यूनिवर्स की बेटी अलीशा के साथ रियाज करते दिखे थे।
-
रोहमान एक जाने-माने मॉडल हैं जो मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची मुखर्जी, शांतनु और निखिल जैसे फैशन डिजाइनर्स कई शोज के दौरान रैंप वॉक करते नजर आते हैं।
-
27 साल के रोहमान की हाइट 6 फीट है जो कि सुष्मिता के साथ काफी जचते हैं। सुष्मिता की तरह रोहमान भी फिटनेस फ्रीक हैं।
-
ताज के साथ पोज देतीं सुष्मिता।
-
ताज के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स की खूबसूरत झलक।