-
सुष्मिता सेन के लिए आज का दिन बेहद खास है। वो इसलिए क्योंकि आज के ही दिन यानी 21 मई (1994) को उनके सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। आज सुष्मिता को इस खिताब को पाए हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। इस स्पेशल डे पर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल उन पर बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं। रोहमान ने अपनी गर्लफ्रेंड की इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर शेयर कर रोहमान ने कैप्शन में लिखा, ''यूनिवर्स पर राज करते हुए 25 साल हो गए हैं'' इसके साथ ही उन्होंने सुष्मिता के लिए एक 3 दिल के इमोजी बनाए हैं। तस्वीर देख सुष्मिता के लिए फैंस की बधाईयां आने लगीं। बता दें कि सुष्मिता और रोहमान काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सुष्मिता अब जहां भी जाती हैं अपने बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल को साथ लेकर जाती हैं। दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर भी तस्वीरों के जरिए खूब नजर आता है। फैंस भी दोनों की केमिस्ट्री को पसंद करते हैं। देखिए तस्वीरें। (All Pics- Instagram)
-
जब रोहमान ने सुष्मिता के लिए अपना बेशुमार प्यार दर्शाया तो उन्हें प्रतिउत्तर में भी उतना ही Love मिला। रोहमान की पोस्ट पर सुष्मिता ने कमेंट करते हुए लिखा ''I LOVE YOU'.
-
बता दें कि 25 साल पहले सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर अपने देश का नाम दुनिया भर में ऊंचा किया था। सुष्मिता जितनी इन्नोसेंट और खूबसूरत 1994 में थी, आज भी उतनी ही गॉर्जियस दिखती हैं।
इस खिताब को जीतने के बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता। उन्होंने दस्तक फिल्म से बी-टाउन में डेब्यू किया था। सिर्फ तुम, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, मैं हूं ना, बीबी नंबर वन, हिंदुस्तान की कसम,पैसा वसूल, मैंने प्यार क्यों किया जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। -
बात अगर रिलेशनशिप की करें तो सुष्मिता का नाम संजय नारंग, विक्रम भट्ट, ऋतिक भसीन, बंटी सचदेव जैसी बड़ी शख्सियतों के साथ जोड़ा जाता है। फिलहाल वह रोहमान शॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं।
-
रोहमान और सुष्मिता एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं। रोहमान की उम्र 28 साल है जबकि सुष्मिता 43 साल की हैं।