-

रील लाइफ जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और अपनी को-स्टार कृति सेनन अब रियल लाइफ में भी काफी करीब हो चुके हैं। हाल ही दोनों के डिनर डेट की कुछ तस्वीरें मीडिया के कैमरों में कैद हुई हैं। माना जात रहा है अब दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो चुकी है। बीती रात दोनों को मुंबई के बांद्रा में एक रेस्टोरेंट में देखा गया। जैसे ही वे बाहर निकले कुछ फोटोग्राफर्स ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया। (वरिंदर चावला)
-
इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत कृति सेनन और उनकी बहन नुपुर सेनन भी साथ नजर आईं। इस दौरान सुशांत सिंह पर जैसे की कैमरे की नजरें पढ़ीं उन्होंने अपने सिर को नीचे झुका लिया। (वरिंदर चावला)
बता दें कि इससे पहले राब्ता की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सुशांत सिंह कोस-स्टार कृति सेनन के पेरेंट्स के साथ भी काफी अच्छे से बातचीत करते नजर आए थे। बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह अब कृति सेनन के पेरेंट्स को इंप्रेस करने की कोशिश में लगे हैं। बांद्रा में सेनन सिस्टर्स के साथ नजर आए सुशांत सिंह दोनों के लिए काफी प्रोटेक्टिव दिखे। वे दोनों तो डिनर के बाद उनके अपार्टमेंट तक ड्रॉप करने गए। -
इसके बाद अपने अपार्टमेंट बापस आए। (वरिंदर चावला)
बता दें कि दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे। जून की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस जोड़ी की फिल्म को दर्शकों की तरफ से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन दोनों एक बार फिर म्यूजिक वीडियो में साथ दिखाई देंगे। इस वीडियो को कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद खान डायरेक्ट करेंगे।