-
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बीते माह ही खबर आई थी कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट और उसके सारे पोस्ट डिलीट किए लेकिन अब वह फिर से फोटो शेयरिंग साइट पर एक्टिव हो गए हैं। हाल ही में सुशांत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुशांत सिंह किसी गांव में ट्रैक्टर पर बैठे दिख रहे हैं। उनके साथ दो और ग्रामीण वासी भी दिख रहे हैं। इस ट्रैक्टर की ट्रॉली में एक नकली डायनसौर भी है। (All Pics- Instagram)
सुशांत सिंह ने तस्वीर पर कैप्शन में ट्रॉली में रखे डायनासौर को अपना अच्छा दोस्त बताया। साथ ही इंस्टाग्राम पर अपनी वापसी की खबर दी। सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही केदारनाथ ही शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान एक्टिंग करते दिखाई देंगी। -
केदारनाथ के अलावा सुशांत सिंह चंदा मामा दूर के में भी नजर आएंगे। हालांकि फिलहाल इस फिल्म का काम रोक दिया गया है। फिल्म में सुशांत एक एस्ट्रॉनट की भूमिका में होंगे। इस फिल्म के लिए सुशांत ने नासा में ट्रेनिंग भी ली थी। इस फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट काफी ज्यादा था और प्रोड्यूसर्स सुशांत पर इतने पैसे लगाना नहीं चाहते थे जिसके चलते इस फिल्म को फिलहाल होल्ड पर रख दिया गया है।
-
सुशांत के बारे में सुनने में यह भी आया है कि उन्होंने कि उन्होंने चांद की जमीन पर कुछ हिस्सा खरीदा है। सुशांत ने 'Sea of Muscovy' में एक छोटा प्लॉट खरीदा है।
उन्होंने Meade 14 LX600 नाम का टेलेस्कोप की भी खरीद की है। क्योंकि इस दूरबीन की मदद से सुशांत धरती से अपनी घर की देखरेख कर सकेंगे। अभिनेता की चांद पर ऐसी जगह है जिसे पृथ्वी से नहीं देखा जा सकता है। सुशांत सिंह राजपूत ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, 'मेरी मां ने कहा था कि मेरी कहानी ऐसी कहानी होगी जो मुझे खुद बताऊंगा। मैं बस यही कर रहा हूं और चांद पर हूं।' -
यानी सुशांत सिंह ऐसे पहले एक्टर हैं जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है। इस मामले में उन्होंने सलमान, शाहरुख, अक्षय, अमिताभ, सैफ जैसे कई रहीशजादों को पीछे छोड़ दिया है।
