
सेलिब्रिटी लाइफ में साल की शुरुआत से लेकर अब तक कई कपल के टूटने की खबर आई है, लेकिन उनमें से अनुष्का और कोहली के पैचअप की खबर भी आई है। लिहाजा अब इसी तरह की एक और कपल के बीच दूरियां से बढ़ती नजदीकियों की खबर आई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे की। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तों अब दोनों एक बार फिर एक दूसरे के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में दोनों की कुछ वक्त तक की एक मुलाकात हुई है। इस दौरान दोनों ने कुछ समय साथ स्पेंट किया। गौरतलब है कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद जहां अंकिता का नाम कुशाल टंडन के साथ जोड़ा जाने लगा था। तो वहीं सुशांत सिंह का नाम कृति सेनन से जोड़ा जा रहा था। लेकिन कृति ने ये कहकर कि वे सुशांत को सिर्फ एक को-स्टार के तौर पर पसंद करती हैं, बाकी कुछ नहीं। -
अंकिता बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर भी काफी पोपुलर रही हैं।
-
क्योंकि अब सुशांत सिंह अपनी फिल्मों की शूटिंग से कुछ समय निकालकर अंकिता के साथ स्पेंट करने में लगे हैं।
बता दें कि दोनों के बीच प्यार पवित्रा रिश्ता के सेट से शुरु हुआ था, जिसके बाद दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में और फिर अचानक से अलग हो गए।