-
तमिल सुपरस्टार सूर्या (Suriya) को उनकी फिल्म सोरारई पोट्रु (Soorarai Pottru) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से नवाजा गया है। बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ शेयर किया। अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड फिल्म तानाजी द अनसंग हीरो (Tanhaji: The Unsung Hero) के लिए मिला।
-
अजय देवगन का यह तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है। इससे पहले वह 1998 में जख्म और फिर 2002 में फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं।
-
सूर्या के साथ अजय देवगन का तगड़ा कनेक्शन भी है। दरअसल अजय देवगन को बॉलीवुड का सिंघम भी कहा जाता है। ये उपाधि उन्हें फिल्म सिंघम के ब्लॉकबस्टर होने के बाद मिली थी। अजय देवगन की सिंघम सूर्या के सिंगम की रीमेक थी।
-
सूर्या के कई फिल्मों के हिंदी रीमेक बना बॉलीवुड पैसे कमा चुका है। आमिर खान की फिल्म गजनी भी सूर्या की फिल्म गजनी की ही रीमेक थी। इन दोनों फिल्मों का नाम भी एक ही था।
-
जॉन अब्राहम की फोर्स सूर्या की तमिल फिल्म काका काका की हिंदी रीमेक थी।
-
अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म युवा सूर्या की फिल्म आयथ एलुथु की रीमेक थी।
-
जिस सोरारई पोट्रु के लिए सूर्या को इस बार नेशनल अवार्ड मिला है उस फिल्म का भी हिंदी रीमेक बन रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार सूर्या वाली भूमिका निभाएंगे।