-
भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले के 12दिन बाद 26 फरवरी को तड़के सीमापार पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए। इस अभियान में मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का बहनोई युसूफ अजहर शामिल है। भारतीय वायु सेना के आज सुबह चलाये गए अभियान में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया। इस शिविर का नेतृत्व मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी कर रहा था, जो जैश प्रमुख मसूद अजहर का बहनोई था। हमले के बाद भारत के तमाम बढ़े शहरों में जश्न का माहौल है। देश भर में जहां एक ओर लोग भारतीय वायुसेना सहित आर्मी की जयकार लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते दिख रहे और तिरंगे को लहरा रहे हैं। (All Pics- PTI)
-
पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने का ऑपरेशन पीएम मोदी की निगरानी में हुआ। ऑपरेशन में 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने अहम भूमिका निभाई। जैश के आतंकियों की तबाही से आज पूरा देश खुश है और सभी अपने-अपने तरीके सेलिब्रेट कर रहे हैं।

होली आने में काफी लंबा समय है लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक में वायुसेना की बड़ी कामयाबी के बाद देश के तमाम हिस्सों में रंग गुलाल से जश्न मनाया जा रहा है। -
पुलवामा के बदले के बाद आप इन तस्वीरों के जरिए देशवासियों के चेहरे पर खुशी की लहर साफ देख सकते हैं। यहां पर लोग पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
-
जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद भारत में एक और आत्मघाती आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। फिदायीन जिहादियों को इस काम के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था। लेकिन इससे पहले ही भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई कर दी। तस्वीर में लोग पाकिस्तानी आतंकी का पुतला जलाते और तिरंगे को ऊपर लहराते दिख रहे हैं।