जब प्रियंका को प्रपोज करने के लिए सुरेश रैना ने ली थी 45 घंटे की फ्लाइट
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुरेश रैना ने मैदान पर कई गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए होंगे, लेकिन निजी जिंदगी में एक ऐसा पल आया था जब उनके खुद के पसीने छुट गए थे। आज बात हम सुरेश रैना के लव लाइफ की करेंगे। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सुरेश रैना साल 2008 में…
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुरेश रैना ने मैदान पर कई गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए होंगे, लेकिन निजी जिंदगी में एक ऐसा पल आया था जब उनके खुद के पसीने छुट गए थे। आज बात हम सुरेश रैना के लव लाइफ की करेंगे। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सुरेश रैना साल 2008 में आईपीएल खेलने के लिए बैंगलोर जा रहे थे तभी उनकी मुलाकात प्रियंका से हुई थी। हालांकि उनकी मुलाकात महज 5 मिनट की ही थी, लेकिन रैना इन 5 मिनटों में ही उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। आज हम आपको इससे जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे।
सुरेश रैना और प्रियंका बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं। पड़ोसी होने के साथ-साथ दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी थे। मगर जब प्रियंका का परिवार पंजाब जाकर शिफ्ट हुआ तो इसके बाद सुरेश-प्रियंका का लंबे समय तक एक दूसरे से कोई संपर्क नहीं रहा।
रैना ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग प्रियंका के पिता से ली थी। समय बितते चला गया और सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने लगे और प्रियंका नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने लगीं।
उन्होंने बताया था कि साल 2008 में प्रियंका से एयरपोर्ट पर पांच मिनट के लिए उनकी मुलाकात हुई थी। तब वो नीदरलैंड जा रही थी और रैना आईपीएल मैच खेलने के लिए बेंगलुरु जा रहे थे।
सुरेश रैना ने द कपिल शर्मा के शो में यह भी बताया था कि उन्होंने प्रियंका को ऑस्ट्रेलिया जाकर प्रपोज किया था। इसके लिए उन्होंने 45 घंटे की फ्लाइट लेकर सफर किया था। उनके इस अंदाज पर प्रियंका भी फिदा हो गई थी और उन्होंने उवके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया था।
इसके बाद दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली। बता दें कि सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और मौजूदा वक्त में वो आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं।
(All Images: Instagram and PTI)