-
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना क्रिकेट इन दिनों अपनी पत्नी प्रियकां के साथ नीदरलैंड में समर वैकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भले ही अपने वैकेशन की Photos पोस्ट की हों लेकिन एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसके जरिए वे और उनकी नन्हीं जान चर्चा का विषय बनी हुई है। (Instagram)

दरअसल, रैना अपनी बेटी ग्रेसिया एक एडमायरेबिल फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में ग्रेसिया रैना के सीने पर सो रही हैं और रैना भी इस पल का आनंद उठा रहे हैं। इस फोटो को रैना के अलावा Circle of Cricket ने भी अपने एकाउंट पर पोस्ट किया। तो वहीं रैना के फैंस भी इसे खूब शेयर कर रहे हैं। इस फोटो पर रैना ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा..Life is complete with my #angel #myworld #life#peace #Gracia। (Instagram) -
गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान पापा बने रैना अपनी बेटी ग्रेसिया के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं। वे हमेशा ही अपनी एंजिल की फोटो अपलोड करते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही रैना ने ये Photos पोस्ट की थी, जिस पर उन्होंने लिखा था…..Sleeping With Queen gracia। (Instagram)

इसके पहले भी एक रैना ने एक खास तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से शेयर की थी। जिस पर उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा था… sureshraina3My Inspiration to Succeed #myworld #family #india। (Instagram) -
ग्रेसिया के साथ रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी (Instagram)