-
टेलीविजन की दुनिया के चमकते सितारे जय भानुशाली को कभी पैसों के लिए सेल्समैन का भी काम करना पड़ा था। जय भानुशाली ने हाल ही में दिये अपने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए ये बात बताई। जय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 'मेरे पिता बैंक मैनेजर थे। उन्होंने मुझे और मेरे भाई को साफ कह दिया था कि 10वीं की परीक्षा के बाद तुम्हें दोस्तों के साथ मस्ती करने की जगह खुद के लिए पैसे कमाने होंगे। उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया था कि हम दोनों भाई ये समझ सकें कि पैसे कितनी मेहनत से कमाए जाते हैं।'(All Pics: @jaybhanishali/instagram)
-
जय भानुशाली ने बताया कि उन्होंने तब किताबें बेचने का काम करने से लेकर जूतों के कई ब्रांडेड शोरूम्स में सेलसमैन का भी काम किया।
-
जय भानुशाली के मुताबिक लेकिन ये उनकी मजिल कभी नहीं हो सकती थी। वो स्कूल में छोटे-मोटो प्ले किया करते थे। उनके दोस्त उनसे हमेशा बोलते कि तुम्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहिए।
-
जय ने भी अपने शुभचिंतकों की बात मानी और पढ़ाई के बाद एक्टिंग को बतौर अपना करियर चुना। शुरुआत में उन्हें काम के लिए मुंबई में स्टूडियो दर स्टूडियो धक्के भी खाने पड़े।
-
कुछ दिनों में वक्त ने साथ दिया तो हालात भी सुधरने लगे। उन्हें कुछ ऐड फिल्म्स में काम करने का मौका मिल गया। यहां से जय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कुछ दिनों बाद उन्हें एक टीवी शो मिला- धूम मचा ले। लेकिन इस शो से भी जय को वो हासिल ना हुआ जिसके उन्हें चाहत थी। -
जय कि किस्मत ने टर्न तब लिया जब उन्हें साल 2007 में एकता कपूर ने अपने डेली सोप कयामत के लिए कास्ट किया। इस शो ने जय को घर-घर में पॉपुलर कर दिया।
-
उसके बाद वह कई दूसरे सीरियल्स के साथ ही कुछ फिल्मों में भी नजर आए। आज जय भानुशाली का नाम टीवी के चमकते सितारों में शुमार है।
-
जय टीवी शो होस्ट करने में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने तमाम शो और अवार्ड फंक्शन्स होस्ट किये हैं। साल 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक जय एक एपिसोड होस्ट करने का 5 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।