-
पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी का हॉट अवतार तो आप सभी ने देखा ही है लेकिन अगर आप उनकी ये तस्वीरें देखेंगो तो पहचान नहीं पाएंगे बेबी डॉल को
जी हां, क्योंकि सनी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पिता के साथ बचपन की फोटो शेयर की है। इस फोटो में सनी काफी क्यूट नजर आ रही हैं। (twitter) शेयर की गई एक फोटो में सनी करीब 3 साल की हैं। स्विम सूट पहने बेबी सनी कुछ ज्यादा ही क्यूट लग रही हैं (twitter) तो दूसरी फोटो में वह काफी छोटी हैं और जंप सूट पहने हुए हैं। हम बताते नहीं तो क्या आप इन्हें पहचान पाते ? (twitter) सनी ने यह तस्वीरें 'फादर्स डे' पर अपने पापा को याद करते हुए शेयर की हैं। (Instagram) आपको बता दें कि लियोनी जल्द ही युवाओं पर आधारित रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' के 9वें सीजन को होस्ट करती नजर आएंगी (Instagram) -
सनी तीसरी बार इसकी मेजबानी कर रही हैं। इसके अलावा वह अरबाज खान के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में काम करेंगी।
