सनी लियोनी अब अपनी फैमिली को बढ़ाने में बिजी हैं। अब वह तीन बच्चों की मां बन गई हैं। जी हां, हाल ही में सनी लियोनी ने अपने सोशल अकाउंट पर दो नवजात शिशुओं को गोद में लेकर फोटो शेयर किया है। सनी लियोनी की इस तस्वीर से उनके कई फैन्स शॉक्ड भी हुए। सनी लियोनी ने अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा – ''भगवान की योजना! 21 जून, 2017 का दिन था, जब डेनियल और मुझे पता चला कि हम शायद कुछ ही समय में तीन बच्चों के माता-पिता बन सकते हैं। अब इतने सालों के बाद अशर सिंह वेबर, नूह सिंह वेबर और निशा कौर वेबर के साथ हमारा परिवार पूरा हो गया है।" उन्होंने आगे लिखा, "हमारे बेटों ने कुछ सप्ताह पहले ही जन्म लिया है। भगवान ने हमारे लिए कुछ खास योजना बनाई थी और हमें एक बड़ा परिवार दिया। हम अपने तीन खूबसूरत बच्चों के माता पिता हैं। सभी के लिए सरप्राइज।" (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम) -
बता दें कि सनी लियोनी ने 2017 में निशा नाम की लड़की को गोद लिया था। (फोटो सोर्स -इंस्टाग्राम)
-
एक बेटी के बाद अब सनी लियोनी दो बेटों की मां भी बन गई हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बेटी निशा के साथ सनी लियोनी और उनके पति डेनियल। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
