-
एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी ने अपनी आने वाले फिल्म ‘मस्तीजादे’ के प्रमोशन के लिए एक अनोखा तरीका चुना है। उन्होंने टि्वटर पर एलान किया है कि वे एक लकी विनर की कार वॉश करने के लिए तैयार हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें क्या करना होगा आपको
-
सनी लियोनी ने कहा है कि लोग अपनी कार की धुलाई लैला के स्टाइल में करें और उसका वीडियो उन्हें भेजें। जिसका वीडियो उन्हें पसंद आएगा, वे उसकी कार वॉश करेंगी। बता दें कि फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम लैला है।
-
सनी लियोनी ने कहा है कि लोग अपनी कार की धुलाई लैला के स्टाइल में करें और उसका वीडियो उन्हें भेजें। जिसका वीडियो उन्हें पसंद आएगा, वे उसकी कार वॉश करेंगी। बता दें कि फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम लैला है।
-
लियोनी ने टि्वटर पर लिखा, ”’लैला की तरह अपनी गाड़ी धोकर वीडियो भेजो @MastizaadeFilm को। एक विनर की गाड़ी वे वॉश करेंगी। आगे की स्लाइड्स में जानें फिल्म मस्तीजादे से जुड़े कई फैक्ट्स
-
अब बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहीं पोर्न स्टार सनी लियोनी बीते साल की तरह इस साल भी भारतीय यूजर्स की फेवरेट हैं। जल्द ही सनी की फिल्म मस्तीजादे रिलीज होने वाली है, जिसमें वे डबल रोल करती नजर आएंगी। वहीं, भारतीय सर्च में पोर्नस्टार मिया खलीफा दूसरे नंबर पर हैं। ऐसी खबरें आई थीं कि मिया टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा ले सकती हैं।
-
‘मस्तीजादे’ का ट्रेलर देख कर लगता है कि यह सेक्स कॅमेडी ‘ग्रैंड मस्ती’ से भी कई कदम आगे होगी। मिलाप जावेरी की इस फिल्म में सनी लियोनी, तुषार कपूर और वीर दास हैं। फिल्म में में कई द्विअर्थी डायलॉग और सेक्स सीन हैं। ट्रेलर देख कर यह समझ नहीं आता कि सनी लियोनी की यह फिल्म किस कैटेगरी में आएगी। एक सीन में सनी न्यूड नजर आती हैं। फिल्म में संजय मेनन गे की भूमिका में हैं। हाल ही में एक और सेक्स कॉमेडी क्या कूल हैं हम 3 का भी ट्रेलर सामने आया है, जिसमें इसी मूवी की तरह डबल मीनिंग डायलॉग्स और बिकनी सीन्स की भरमार है। हालांकि, जब मस्तीजादे की लीड एक्ट्रेस सनी लियोनी से उनकी फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी।
-
मस्तीजादे के एक सीन में सनी।
-
फिल्म के ट्रेलर का एक सीन।
-
फिल्म में हॉट और बोल्ड सीन्स की भरमार है।
-
मस्तीजादे के एक सीन में सनी।
-
मस्तीजादे के एक सीन में सनी।
-
सनी लियोनी मस्तीजादे में साड़ी में भी नजर आती हैं।
-
फिल्म में सनी लियोनी ने कई बिकनी सीन दिए हैं। जिस्म 2, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला जैसी फिल्में कर चुकी सनी पोर्न स्टार रह चुकी हैं। सनी ने कहा कि फिल्म में जो भी सीन शूट किए गए, वो पूरी दुनिया में कहीं भी बड़ी बात नहीं है। ऐसा सिर्फ भारत के लिए बड़ी बात है।
-
फिल्म मस्तीजादे में सनी लियोनी। इस मूवी को पिछले महीने ही सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिली है।