बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की पॉपुलेरिटी बॉलीवुड में अब लगातार बढ़ती जा रही है। जहां कुछ सेलिब्रिटी उनके साथ काम करने से परहेज करते हैं तो खबर मिली है अब सनी अपने हुश्न की अदाओं जलवा अरबाज पर बिखेरेंगी। जी हां, सनी लियोनी जल्द ही अरबाज खान के साथ राजीव वालिया की अपकमिंग फिल्म तेजा इंतजार में रोमांस करतीं नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक राजीव वालिया ही हैं, जो कि उनकी डेब्यू फिल्म होगी। सनी इन दिनों टीवी रियेलिटी शो 'स्पिट्सविला' को लेकर खासा व्यस्त हैं। हाल ही सनी का बयान आया कि वे अरबाज संग काम करने को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। Bollywoodlife.com की खबर के मुताबिक वालिया फिल्म की पहली रिकोर्डिंग के लिए जल्द ही एक दूसरे से मिलेंगे। सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग कच्छ में भी होगी। हालांकि कुछ हिस्सा देश के बाहर भी फिल्माया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स पिछले तीन महीनों से इस फिल्म के बारे में सनी लियोनी से संपर्क करना चाह रहे थे। खबरों के अनुसार अरबाज ने सनी के साथ फिल्म करने के लिए हां कर दी हैं। दोनों पहली बार इस फिल्म में एक-साथ रोमांस करते नजर आएंगे। -
सनी लियोनी हाल ही में फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' में नजर आई थी।
सनी लियोनी हाल ही में फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' में नजर आई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अरबाज और सनी लियोनी की नयी जोड़ी पर्दे पर क्या कमाल करती है।