
Sunny Leone: सनी लियोनी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पोर्न इंडस्ट्री से निकल सनी ने बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है। 14 अक्टूबर को अपनी बेटी निशा कौर के बर्थडे पर सनी लियोनी ने इमोशनल नोट लिखा। निशा कौर 5 साल की हो गई हैं। जब वह 2 साल की थीं तो सनी लियोनी ने उन्हें गोद लिया था। 
सनी लियोनी ने सोशल मीडिया में बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन की बधाई स्वीट एंजल निशा कौर वेबर। आप हमारी जिंदगी की रोशनी हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप पांच साल की होने जा रही हैं। आप स्मार्ट, लविंग, केयरिंग और हमेशा अपने भाइयों का ध्यान रखने वाली हैं। आप हमारे लिए भगवान का खूबसूरत तोहफा हैं। -
सनी ने आगे लिखा- मुझे उम्मीद है कि आपका प्यार किसी को भी बेहतर इंसान बना सकता है। हम अपनी लाइफ में एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच गए हैं, जहां बहुत सारे लोग दयालु होने की बजाए क्रूर हैं। मुझे उम्मीद है कि हम फिर से बैलेंस और शांति के प्वाइंट पर आ सकते हैं जहां प्यार नफरत से कम होता है। हम सभी अपने बच्चों से दयालु होने की उम्मीद करते हैं। आप और सभी बच्चे दुनिया के भविष्य हैं।
-
सनी लियोनी अपनी बात खत्म करते हुए लिखा- आपके जन्मदिन पर मैं शपथ लेती हूं कि आपके मैसेज को फैलाने और दयालुता को रिस्टोर करने की कोशिश करूंगी। जिसकी हमें जरूरत भी है।
-
बता दें कि सनी लियोनी ने 3 साल पहले निशा कौर को भारत में महाराष्ट्र के लातूर स्थित एक अनाथआश्रम से गोद लिया है।

एडॉप्शन एजेंसी CARA के मुताबिक, सनी और डेनियल से पहले 11 कपल्स ने निशा को गोद लेने से इनकार कर दिया था। एजेंसी ने बताया था कि निशा के रंग के कारण लोग उसे गोद लेने से कतरा रहे थे। आखिरकार सनी लियोनी ने बच्ची को अपनाया औऱ उसे अपना नाम दिया। -
सनी लियोनी और डेनियल वेबर के दो जुड़वा बेटे भी हैं।