-

Sunny Deol Wife Pooja Deol: सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) की हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी को लेकर काफी नाराज रहा करते थे। 12 साल तक तो सनी ने अपनी सौतेली मां (Sunny Deol Step Mother) से बात ही नहीं की थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife Prakash Kaur) भी काफी खफा थीं। हालांकि सनी देओल ने भी अपनी लाइफ में वो दिन देखे जब उनकी पत्नी पूजा देओल (Pooja Deol) ने उन्हें घर से निकल जाने तक के लिए कह दिया था।
-
दरअसल मामला सनी देओल की को-एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से जुड़ा है। डिंपल और सनी की धमाकेदार जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई, जिसमें 'अर्जुन', 'मंजिल मंजिल', 'आग का गोला', 'गुनाह' और 'नरसिम्हा' जैसी फिल्में शामिल हैं।
-
दोनों ही शादीशुदा थे। शादीशुदा होने के बावजूद अखबारों में दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री भी खूब सुर्खियों में रही। मामला मीडिया में और ज्यादा तब छा गया जब डिंपल कपाड़िया अपने पति राजेश खन्ना को छोड़ अलग रहने लगीं। माना जाता है कि डिंपल औऱ सनी देओल का अफेयर 11 सालों तक चला था।
-
दोनों के अफेयर की खबरें सनी देओल की पत्नी पूजा तक भी पहुंचीं। पूजा इन बातों से काफी आहत हुईं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा ने सनी देओल से साफ कह दिया कि वह या तो डिंपल के साथ हर तरह का रिश्ता खत्म कर लें या फिर बच्चों को लेकर उनके घर से निकल जाएं।
सनी देओल ने अपने प्यार को कुर्बान करते हुए परिवार को बचाने का तय किया। उन्होंने डिंपल के साथ उस दिन के बाद ना तो कोई फिल्म की और ना ही कोई रिश्ता रखा। हालांकि साल 2017 में दोनों एक बार फिर से लंदन में साथ दिखाई दिये थे। -
बता दें कि डिंपल जब महज 17 साल की थीं तभी उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। उनकी दो बेटियां हैं- ट्विंकल और रिंकी। ट्विंकल खन्ना से अक्षय कुमार की शादी हुई है। इस तरह से डिंपल कपाड़िया अक्षय कुमार की सास लगती हैं।
-
All Photos: Social Media