-
Sunny Deol Wife Pooja Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शदियां की हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) उनकी दूसरी पत्नी हैं। पहली पत्नी (Dharmednra First Wife) प्रकाश कौर से धर्मेंद्र को चार बच्चे हैं। सनी और बॉबी देओल (Bobby Deol) पहली पत्नी के ही बच्चे हैं। सनी और बॉबी दोनों की शादी हो चुकी है। हालांकि धर्मेंद्र की दोनों बहुएं लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। सनी देओल ने खुद इसकी वजह बताई थी कि आखिर क्यों वह कैमरे के सामाने या मीडिया में नहीं आतीं।
-
सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है। 1983 में दोनों की शादी हुई थी।
-
वहीं बॉबी देओल की शादी तान्या देओल से हुई है। तान्या बिजनेसवूमन हैं लेकिन मीडिया और कैमरे से दूर ही रहती हैं।
-
इस तरह की बातें मीडिया में कही जाती हैं कि देओल परिवार अपने घर की महिलाओं को लाइमलाइट में नहीं आने देता।
-
इस आरोप का जवाब देते हुए सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये सब गलत बात है, ना तो मेरी मां या फिर मेरी पत्नी को किसी ने कहा है कि वह चर्चा में ना रहें।
-
'मेरी पत्नी अपने मन का करने वाली हैं। उन्हें जो चीज करनी होती है वह करती हैं। उन्हें किसी के परमिशन की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें कैमरे के सामने आना है या नहीं ये पूरी तरह से उनका फैसला है। उन्होंने खुद तय किया है कि वह मीडिया से दूर ही रहेंगीं।'

सनी देओल ने कहा कि मैं या फिर पापा धर्मेंद्र थोड़े से पुराने खयालों के जरूर हैं लेकिन हमने कभी अपना फैसला घर की महिलाओं पर जबरन नहीं थोपा है। किसे क्या करना है ये सब उनका अपना फैसला है। -
सनी देओल की पत्नी पूजा अपने दोनों बेटों के साथ।
-
All Photos: Social Media