
Sunny Deol Wife Pooja Deol: देओल परिवार बॉलीवुड में अच्छा-खासा मुकाम रखता है। धर्मेंद्र (Dharmednra) से ईशा देओल (Esha Deol) और हेमा मालिनी (Hema Malini) से बॉबी देओल (Bobby Deol) तक जैसे परिवार के करीब आधा दर्जन सदस्यों ने फिल्मों में अपना जलवा दिखाया है। वहीं इस परिवार के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रहे। सनी देओल की पत्नी पूजा देओल भी कभी कैमरे के सामने नहीं आतीं। -
सनी देओल और पूजा देओल की शादी साल 1984 में गुपचुप तरीके से हुई थी। बॉलीवुड में सनी ने सबसे अपनी शादी की बात छिपा रखी थी।

उन दिनों एक्ट्रेस अमृता सिंह और सनी देओल के अफेयर के चर्चे जोरों पर थे। लेकिन अमृता सिंह की मां इस रिश्ते से बहुत ज्यादा खुश नहीं थीं। -
अमृता सिंह की मां रुख्साना सुल्तान ने सनी देओल के फैमिली बैकग्राउंड की खोजबीन की तो उन्हें पता चला कि वह तो शादीशुदा हैं। अमृता सिंह ये बात जान शॉक्ड रह गईं।

कुछ समय बाद एक फिल्म मैगजीन ने भी सनी और पूजा के शादी की खबर फोटो सहित छापी। यहां से लोगों को सनी देओल की शादी का पता चला। -
दरअसल 1983 में सनी की पहली फिल्म बेताब रिलीज हुई थी। वह सुपरहिट थी। उसके बाद उनकी सनी और सोहनी महिवाल रिलीज होने वाली थी। सनी के पिता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके बेटे की शादी की बात मीडिया में आए।
-
धर्मेंद्र का मानना था कि शादीशुदा होने से हीरो की फिल्म और उसकी रोमांटिक इमेज पर बुरा असर पड़ता है। साल 1990 के करीब जाकर सनी देओल ने अपने इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी को लेकर बातें शेयर की थीं।
-
सनी देओल की पत्नी पूजा।
-
सनी और पूजा के दो बेटे हैं। बेटों के नाम राजवीर और करणवीर है।
-
All Photos: Social Media