-

Sunny Deol Wife Pooja Deol: सनी देओल ने कई यादगार फिल्मों में काम किया है। अपने एक्टिंग के बल पर सनी देओल ने करोडो़ं फैंस बनाए है। वहीं जब सनी देओल के शादी की खबर मीडिया में आई तो लाखों फीमेल फैंस का दिल भी टूटा। आइए जानें सनी देओल की पत्नी से जुड़ी कुछ बातें।
सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है। दोनों की शादी साल 1984 में हुई थी। हालांकि मीडिया में या जानकारी 1990 के करीब लीक हुई। -
सनी देओल संग अपनी शादीशुदा जिंदगी में कई तरह की परेशानियां झेलने के बाद भी उन्होंने कभी पति का साथ नहीं छोड़ा।
दरअसल शादी के बाद सनी देओल का नाम अमृता सिंह के साथ जुड़ा। अमृता सिंह के बाद डिंपल कपाड़िया के साथ भी सनी के अफेयर की खूब चर्चा रहती थी। -
डिंपल कपाड़िया के बारे में तो यह भी कहा जाता था कि वह सनी देओल के लिए राजेश खन्ना से अलग हो गईं। दोनों के लिवइन में रहने की बातें भी हुईं।
-
डिंपल कपाड़िया के अलावा सनी देओल और रवीना टंडन के बीच अफेयर की बातें भी मीडिया में आईं।
पति के अफेयर की खबरों से पूजा देओल को तकलीफ तो हुई लेकिन वह शादी में बनी रहीं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने सनी देओल से कह दिया था कि या तो डिंपल संग दूरी बना लो या फिर मुझे तलाक दे दो। -
फिलहाल सनी देओल और पूजा पिछले 35 सालों से ज्यादा समय से एक साथ हैं और खुशहाल जीवन जी रहे हैें। दोनों के दो बेटे हैं।
-
All Photos: Social media