-
Sunny Deol Dimple Kapadia: धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की पत्नी डिंपल कपाड़िया, दोनों ही बॉलीवड के बड़े नाम रहे हैं। दोनों के बीच अफेयर की भी खूब चर्चा रही। एक वक्त ऐसा था जब कोई भी एक्टर डिंपल कपाड़िया संग काम नहीं करना चाहता था। लेकिन उन्हीं दिनों हेमा मालिनी (Hema Malini) के सौतेले बेटे सनी ने डिंपल के साथ बोल्ड सीन देकर हंगामा मचा दिया था।
-
डिंपल कपाड़िया शादी के करीब 10 साल बाद 1983 में पति राजेश खन्ना से अलग रहने लगी थीं। वह पति के टीना मुनीम संग अफेयर से खफा थीं। (यह भी पढ़ें: शादीशुदा होते हुए इन 5 सेलेब्स का चला अफेयर, पत्नी से हुआ तलाक और गर्लफ्रेंड ने भी छोड़ा साथ )
-
राजेश खन्ना की डिंपल फैन थीं और उनसे शादी का ऑफर मिलते ही वह उनसे शादी को तैयार हो गईं, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उन्हें अपनी इस जल्दीबाजी पर पछतावा होने लगा था।
-
दरअसल तब के एक्टर्स की सोच ये थी कि कहीं डिपल कपाड़िया संग फिल्म करके वो राजेश खन्ना को नाराज तो नहीं कर देंगे। राजेश खन्ना की नाराजगी का खामियाजा उन दिनों कोई एक्टर नहीं उठाना चाहता था। (यह भी पढ़ें: बैठक में राजीव-सोनिया गांधी की तो बेडरूम में डिंपल कपाड़िया की फोटो, अंदर से ऐसा था राजेश खन्ना का बंगला )
-
तब सनी देओल ने डिंपल कपाड़िया के साथ एक के बाद एक कई फिल्में साइन की। मंजिल मंजिल और आग का गोला में सनी और डिंपल की जोड़ी को खूब सराहा गया। (यह भी पढ़ें: सनी देओल के ‘दुश्मनों’ के साथ हेमा मालिनी ने की फिल्म, लेकिन सौतेले बेटे संग कभी नहीं किया काम )
-
आग का गोला में सनी देओल ने डिंपल के साथ बोल्ड सीन भी शूट किया था। दोनों का ये बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा था। इस सीन ने बॉलीवुड गलियारे में काफी हंगामा मचाया था। (यह भी पढ़ें: सनी देओल ने पार की थी बोल्डनेस की हदें, चर्चा में रहा था 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग वो सीन )
-
समय के साथ डिंपल और सनी देओल के अफेयर की चर्चा का बाजार भी बहुत गरम हुआ। ये भी कहा गया कि डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी सनी देओल को छोटे पापा कहने लगी थीं। (यह भी पढ़ें: राजेश खन्ना से बिना तलाक अलग हो गई थीं डिंपल कपाड़िया, बेटियां सनी देओल को कहने लगी थीं ‘छोटे पापा’ )
-
Photos: Social Media
