-
Sunny Deol Vs Hema Malini: धर्मेंद्र (Dharmendra) ने जो शादी की है। सनी देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) के बेटे हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) सनी देओल की सौतेली मां हैं। सनी देओल के हेमा मालिनी संग रिश्ते बहुत ज्यादा मधुर कभी नहीं रहे। सनी देओल की जिन एक्टर्स के साथ लड़ाई हुई हेमा मालिनी ने उनके साथ भी किया है लेकिन अपने सौतेले बेटे संग उन्होंने कभी स्क्रीन शेयर नहीं किया।
-
सनी देओल ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से सनी देओल ने खूब नाम कमाया। पिछले करीब 40 साल में उन्होंने लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया। (यह भी पढ़ें: अमिताभ और हेमा मालिनी के बंगले के पास ही है सनी देओल का आलीशन घर, देखें अंदर से कितना है भव्य )
-
-
सनी के अलावा उनके भाई अभय और बॉबी के साथ भी हेमा मालिनी ने कोई फिल्म नहीं की। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी के बंगले से महज 5 मिनट की दूरी पर है धर्मेंद्र का घर, फिर भी कभी नहीं गईं वहां )
-
वहीं सनी देओल की जिन एक्टर्स के साथ लड़ाई हुई उनके साथ हेमा मालिनी ने काम किया है। इसमें पहला नाम शाहरुख खान का है। डर फिल्म के दौरान सनी और शाहरुख में जमकर अनबन हुई। (यह भी पढ़ें: जिसे हेमा मालिनी ने बनाया हीरो उसी से कर बैठे थे दुश्मनी, जानिए शाहरुख संग कैसे हैं सनी के संबंध )
-
हेमा मालिनी ने शाहरुख खान के साथ दिल आशना है और वीर जारा जैसी फिल्मों में काम किया। (यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान को आया था हेमा मालिनी का कॉल, उन्हें लगा दिल्ली की कोई लड़की छेड़ रही है )
-
अनिल कपूर के साथ भी सनी देओल की अदावत खूब सुर्खियों में रही। अनिल कपूर संग हेमा मालिनी ने जमाई राजा, युद्ध और विजय जैसी फिल्मों में काम किया। (यह भी पढ़ें: जब कट बोलने के बाद भी सनी देओल ने नहीं छोड़ा अनिल कपूर का गला, इस बात से थे खफा )
-
