-

Sunny Deol Esha Deol: सनी देओल और ईशा देओल सौतेले भाई बहन हैं। ईशा सनी देओल से 26 साल छोटी हैं। दोनों धर्मेंद्र (Dharmendra) की दो पत्नियों के बच्चे हैं। सनी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के तो ईशा हेमा मालिनी (Hema Malini) की संतान हैं। ईशा करीब 40 साल की हो चुकी हैं। लेकिन इन 40 सालों में वह सिर्फ एक बार अपने सौतेले भाई के घर गई हैं।
-
ईशा देओल मां हेमा मालिनी के साथ मुंबई में रहती हैं तो वहीं सनी देओल अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू में ही रहते हैं। (यह भी पढ़ें: जब शादी के अगले दिन धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का आया फोन, फूट-फूट कर रो पड़ी थीं हेमा मालिनी )
-
जुहू में हेमा मालिनी का बंगला आदित्य और सनी देओल का रेजिडेंस 11th हाउस रोड महज 5 मिनट की दूरी पर है। लेकिन दोनों घरों के लोगों के एक दूसरे के यहां आना जाना लगभग ना के बराबर है।
-
साल 2015 में अभय देओल के बीमार पिता और अपने चाचा को देखने ईशा सनी देओल के बंगले पर पहुंची थीं। तब वह अपनी सौतेली मां प्रकाश कौर से भी मिली थीं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
-
बात ईशा देओल की मां हेमा मालिनी की करें तो वह भी शादी के 41 साल बीत जाने के बाद भी आज तक कभी अपने ससुराल नहीं गई हैं। (यह भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी की सौतन से हुआ ईशा देओल का सामना, पैर छूने के बाद भी सनी देओल की मां ने नहीं की थी बात )
-
सनी देओल भी कभी अपने पिता के दूसरे घर यानी हेमा मालिनी के बंगले पर नहीं गए हैं। सनी अपनी बहन ईशा की शादी में भी नहीं गए थे। अभय देओल ने भाई की रस्में पूरी की थी। (यह भी पढ़ें: सनी देओल संग हिट रही थी जोड़ी, इन 6 एक्ट्रेसेज में कुछ का हुआ तलाक तो कोई रह गया कुंवारा )
-
बता दें कि भले सनी देओल कभी अपनी सौतेली मां के घर ना गए हों लेकिन अब दोनों राजनीति में हैं औऱ एक ही दल में भी हैं। (यह भी पढ़ें: बहन ईशा से कम पढ़-लिखे हैं सनी देओल, जानें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में कौन है कितना एजुकेटेड )
-
Photos: Social Media