-
Sunny Deol Dharmendra: सनी देओल धर्मेंद्र के बेटे हैं। बॉलीवुड में सनी देओल की पहचान एक शर्मीले एक्टर के तौर पर है। हालांकि सनी ने पर्दे पर कई इंटीमेट और रोमांटिक सीन किये जो खूब चर्चा में रहे। सनी ने पिता धर्मेंद्र की एक्ट्रेसेज संग भी किसिंग सीन दिये। आइए जानें किन एक्ट्रेसेज संग हेमा मालिनी (Hema Malini) के सौतेले बेटे सनी देओल के लिपलॉक ने बटोरी थीं सुर्खियां:
-
धर्मेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई। सनी देओल ने भी श्रीदेवी संग चालबाज, निगाहें, राम अवतार, जोशीले जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में से कुछ में सनी ने श्रीदेवी संग रोमांस भी किया। श्रीदेवी संग निगाहें में उनका किसिंग सीन चर्चा में रहा था। (यह भी पढ़ें: ‘मोटे और बूढे हो गए हैं, कैसे कर सकते हैं ऐसा काम..’, श्रीदेवी संग राजेश खन्ना की फोटो देख भड़क गई थीं डिंपल कपाड़िया )
-
जूही चावला ने धर्मेंद्र संग फिल्म सल्तनत में काम किया था। वह सनी के साथ अर्जुन पंडित में भी नजर आईं। अर्जुन पंडित में जूही चावला संग सनी देओल का लिपलॉक भी दर्शको के जेहन में बैठ गया था। ये सीन इतना हॉट था कि लोग आज भी इसे सनी के हॉटेस्ट सीन के तौर पर याद करते हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेंग्नेंसी ने 10 साल के सफल करियर पर लगा दिया ब्रेक, शादीशुदा शख्स से ब्याह कर फिल्मों से दूर हो गई थीं जूही चावला )
-
अर्चना पूरन सिंह ने धर्मेंद्र के साथ तीन फिल्मों में काम किया। वह धर्मेंद्र संग शादी भी करना चाहती थीं। फिल्म आग का गोला में अर्चना ने सनी के साथ किया था। इस फिल्म में दोनों के बीच स्वीमिंग पूल में इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। पर्दे पर इस सीन ने खूब हंगामा मचाया था। (यह भी पढ़ें: तलाक के बाद बसाया था घर, अर्चना पूरन सिंह ने सास-ससुर से 4 साल तक छिपाए रखी थी शादी )
-
डिंपल कपाड़िया पर्दे पर धर्मेंद्र और सनी देओल दोनों के साथ किसिंग सीन शूट कर चुकी हैं। आग का गोला में सनी के साथ उनका इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहा था।(यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में परेशान रहती थीं सनी देओल की पत्नी, चुभती थी डिंपल कपाड़िया संग पति की नजदीकी )
अमृता सिंह के साथ फिल्म बेताब में सनी देओल ने किसिंग सीन दिया था। अमृता सिंह ने धर्मेंद्र के साथ भी पर्दे पर रोमांस किया था। (यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर से अमृता सिंह तक: तलाक के बाद पति ने रचाई दूसरी शादी, आज तक सिंगल हैं ये 5 एक्ट्रेसेज ) -
धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं पूनम ढिल्लन के साथ भी सनी देओल ने किसिंग सीन दिये जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को बिकिनी पहनने को किया मजबूर, सनी देओल के पिता धर्मेंद्र से पिट गए थे डायरेक्टर )
