-
Sunny Deol Bobby Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) के परिवार से कई लोग फिल्मों में एक्टिव हैं। सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल (Esha Deol), हेमा मालिनी (Hema Malini), करण देओल (Karan Deol) और अभय देओल (Abhay Deol) फिल्मों में एक्टिव हैं या फिर रहे हैं। हेमा मालिनी बेटियों संग अलग घर में रहती हैं तो वहीं सनी और बॉबी साथ ही रहते हैं। एक इंटरव्यू में बॉबी ने जॉइंट फैमिली में रहने के फायदे बताए थे:
-
बॉबी देओल पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ मुंबई में जुहू के आलीशान बंगले में रहते हैं। यह घर काफी बड़ा है।
-
बॉबी देओल ने बताया था कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे पास इतनी अच्छी फैमिली है। हम हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं। जब भी मुझे मेंटल सपोर्ट की जरूरत पड़ी है मेरा परिवार साथ दिखा।
-
बड़े भाई सनी देओल संग अपने रिश्तों पर बॉबी ने कहा कि वो मेरे लिए बड़े भाई कम और पिता समान ज्यादा हैं। वो ऐसे ही हैं। वो मुझे अपना बेटा मानते हैं।
-
बकौल बॉबी जॉइंट फैमिली में रहने से एक दूसरे के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करने का मौका मिलता है। जो भी चैलेंजेस होते हैं उसका सब मिलकर सामना करते हैं। बुरे दौर में हमेशा परिवार चौबीसों घंटे आपके सामने दिखता रहता है जिससे ताकत मिलती है।
-
बता दें कि सनी और बॉबी के साथ धर्मेंद्र भी रहते हैं। धर्मेंद्र ने ही यह घर खरीदा था। इसी घर में धर्मेंद्र के माता-पिता भी रहते थे।
-
बॉबी और सनी देओल दोनों के दो-दो बेटे हैं। बॉबी की पत्नी की नाम तान्या देओल है तो वहीं सनी की वाइफ का नाम पूजा देओल है। तान्या और पूजा के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग है।
-
Photos: Social Media
