-

Sunny Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे और बॉबी देओल (Bobby Deol) के बड़े भाई सनी देओल पिछले करीब 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। सनी देओल ने अपने करियर में एक से बड़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं। स्वभाव में बेहद शर्मीले माने जाने वाले सनी देओल के यूं तो इंडस्ट्री में ज्यादातर स्टार्स से अच्छे रिश्ते हैं लेकिन फिर भी कुछ एक्टर्स हैं जिनका सनी देओल के साथ सालों तक मनमुटाव रहा। आइए डालें ऐसे ही एक्टर्स पर एक नजर:
सनी देओल और अनिल कपूर के बीच 1989 में आई फिल्म जोशीले के बाद से ही रिश्ते खराब हैं। दोनों के बीच एक बार सेट पर हाथापई तक की नौबत आ गई थी। -
अजय देवगन के साथ भी सनी देओल के रिश्ते कुछ खास नहीं रहे। हालांकि अजय देवगन के पिता के निधन के बाद सनी भाई बॉबी के साथ उन्हें सांत्वना देने घर पहुंचे थे। दोनों के बीच कड़वाहट फिल्म लीजेंड ऑफ भगत सिंह के दौरान आई थी। दरअसल इस फिल्म में सनी देओल बॉबी को रोल दिलाना चाह रहे थे लेकिन अजय के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
-
आमिर खान से भी सनी देओल की नहीं बनती। दरअसल आमिर ने सनी देओल को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिलने पर सवाल उठाते हुए अवार्ड फंक्शन्स का बहिष्कार कर दिया था।
सनी देओल और शाहरुख खान के बीच रिश्ते यश चोपड़ा की फिल्म डर के वक्त से खराब रहे। फिल्म में शाहरुख को ज्यादा तवज्जो देने से सनी खफा हो गए थे। -
हेमा मालिनी सनी की सौतेली मां हैं। धर्मेंद्र ने जब उनसे शादी की तो सनी ने हेमा से सालों तक बात नहीं की थी। आज भी रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं। हालांकि अब वह हेमा मालिनी से अपनी कड़वाहट दूर करते दिखाई दे जाते हैं।
-
कमाल राशिद खान ने सनी देओल की फिल्म पोस्टर बॉयज के वक्त उनके खिलाफ सोशल मीडिया में काफी आलोचना की थी। इसके बाद सनी ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके कोस्टार श्रेयष तलपड़े ने कमाल खान की खूब क्लास लगाई थी।
-
All Photos: Social Media