-

Hema Malini MIL: हेमा मालिनी ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी की है। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। हेमा उनकी दूसरी पत्नी हैं। हेमा मालिनी मुंबई में जहां रहती हैं वहां से 10 मिनट की दूरी पर उनकी ससुराल है। लेकिन शादी के 41 साल बीतने के बाद भी हेमा मालिनी आज तक वहां कभी नहीं गईं। आइए जानें सनी देओल (Sunny Deol)की सौतेली मां हेमा के अपनी सास से कैसे संबंध थे::
हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी। शादी के बाद वह कभी अपने ससुराल नहीं गईं। दरअसल शादी से पहले ही ये तय हो गया था कि हेमा मालिनी अपने पति के पहले परिवार से दूर ही रहेंगी। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी से स्मृति ईरानी तक: काम के साथ पारिवारिक जिंदगी में भी कामयाबी की मिसाल हैं ये BJP नेता ) धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी पर उनका परिवार तोड़ने के आरोप लगाए थे। वहीं सनी देओल भी हेमा से काफी खफा रहे। सनी देओल ने तो करीब 10 साल तक हेमा मालिनी से बात ही नहीं की थी। (यह भी पढ़ें: सनी देओल के ‘दुश्मनों’ के साथ हेमा मालिनी ने की फिल्म, लेकिन सौतेले बेटे संग कभी नहीं किया काम ) -
हेमा मालिनी भले कभी अपने ससुराल ना गई हों लेकिन उनकी सास सतवंत कौर उनसे मिल चुकी हैं। (यह भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी की सौतन से हुआ ईशा देओल का सामना, पैर छूने के बाद भी सनी देओल की मां ने नहीं की थी बात )
-
धर्मेंद्र की मां एक बार बिना किसी को बताए हेमा मालिनी से मिलने पहुंच गई थीं। इस बात का जिक्र हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में किया है।
-
हेमा मालिनी के अपनी सास से काफी अच्छे संबंध थे। दोनों एक दूसरे को बहुत मानते थे। जब हेमा प्रेग्नेंट हुईं थीं तो सतवंत कौर उन्हें आशीर्वाद देने पहुंची थीं। (यह भी पढ़ें: जब रेखा को अमिताभ बच्चन से मिलाने के लिए परेशान थीं हेमा मालिनी, बड़े राजनेता से लगाई थी गुहार )
-
हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि उनकी सास सतवंत कौर बहुत अच्छी और नेकदिल महिला हैं। उन्होंने हमेशा उनके प्रति बड़ा दिल रखा। हेमा ने बताया कि वह अपनी सास की बहुत इज्जत करती थीं। (यह भी पढ़ें: 21 साल छोटी डिंपल कपाड़िया संग धर्मेंद्र के किस ने मचाया था हंगामा, सनी देओल ने भी एक्ट्रेस संग दिये बोल्ड सीन )
-
फिलहाल सतवंत कौर अब इस दुनिया में नहीं हैं। हेमा मालिनी भी अब नानी बन चुकी हैं। हेमा अब अपने परिवार और राजनीति में व्यस्त रहती हैं। (यह भी पढ़ें: जब मुकेश अंबानी के घर सौतेली मां हेमा मालिनी से हो गया सनी देओल का सामना, जानिए क्या हुआ था वहां )
-
Photos: Dream Girl Hema Malini Facebook Page