-
Sunny Deol Father Dharmendra Farm house: 85 साल के हो चुके धर्मेंद्र एक वक्त में बॉलीवुड के सुपरस्टार हुआ करते थे। 60 औऱ 70 के दशक में धर्मेंद्र ने कई लाजवाब औऱ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini), बेटे सनी देओल (Sunny Deol) सहित परिवार के कई सदस्य बॉलीवुड में नाम बना चुके हैं। फिलहाल धर्मेंद्र मायानगरी मुंबई से दूर हो चुके हैं औऱ पहाड़ों के बीच फार्म हाउस में अपनी जिंदगी जी रहे हैं। आइए देखें धर्मेंद्र के इस आलीशान फार्म हाउस की कुछ तस्वीरें:
धर्मेंद्र का यह फार्म हाउस मुंबई से दूर लोनावाला में बना है। धर्मेंद्र का ये आलीशान फार्म हाउस 100 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। फार्म हाउस के अंदर ही 1000 फीट की कृतृम झील भी है। धर्मेंद्र फार्म हाउस पर ऑर्गेनिक तरीके से खेती कर रहे हैं। यूं तो फार्म हाउस पर बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं लेकिन घर्मेंद्र खुद भी अपने खेतों में पसीना बहाते दिख जाते हैं। -
धर्मेंद्र कहते हैं कि मैं जाट हूं और खेती किसानी हमारे रगों में दौड़ती है।
फार्म हाउस में धर्मेंद्र का कमरा बेहद खूबसूरत बना हुआ है। कमरे में उनकी बड़ी-बड़ी तस्वीरें दीवारों पर लगी हुई हैं। धर्मेंद्र का ज्यादातर वक्त पत्नी औऱ बच्चों से दूर इसी फार्म हाउस पर बीतता है। -
हालांकि हेमा मालिनी अकसर फार्म हाउस पर आती रहती हैं।
-
All photos: Social Media