-

Sunny Deol Son Karan Deol: देओल परिवार की तीन पीढ़ियों से कई सदस्य हैं जिन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाया है। धर्मेंद्र (Dharmendra) हेमा मालिनी (Hema Malini) के बाद बॉबी (Bobby Deol) और सनी देओल (Sunny Deol) उसके बाद अब सनी के बेटे करण भी फिल्मों में आ चुके हैं। हालांकि फिल्मों में आने से पहले सनी देओल ने बेटे करण को एक चीज के लिए आगाह कर दिया था।
-
करण देओल ने साल 2019 में पल पल दिल के पास से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म का निर्देशन खुद उनके पिता सनी ने किया था।
-
करण देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हॉलीवुड की फिल्म स्टार वार्स देखने के बाद से ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह भी एक्टर बनेंगे। जब एक्टिंग को अपना करियर बनाने का उन्होंने पक्का निर्णय ले लिया तो पिता सनी देओल ने उन्हें खुद को मजबूत बनाने की सलाह दी थी।
-
बकौल करण उनके पिता ने कहा था कि एक्टिंग एक बहुत जिम्मेदारी वाला काम है। एक्टर अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखता है। बनता भी है और बिखरता भी है।
-
सनी देओल ने करण से कहा था कि तू अगर सच में एक्टर बनना चाहता है तो पहले खुद को इतना मजबूत बना लेना कि जब करियर ढलान आए तो तुझ पर कोई फर्क ना पड़े। तू अगर उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है तो कर ले एक्टिंग।
-
सनी देओल ने बेटे करण को कुछ एक्टर्स का उदाहरण देते हुए बताया था कि तू अगर अपनी हालत वैसी ना होने देने की गारंटी देता है तो मैं तुझे एक्टर बना दूंगा। करण ने पिता को भरोसा दिलाया तब जाकर उन्हें अपने ही होम प्रोडक्शन की फिल्म से डेब्यू का मौका मिला।
-
Photos: Social media