-
Sunny Deol Son karan Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra), हेमा मालिनी (Hema Malini) औऱ सनी देओल क बाद अब करण देओल (karan Deol) भी एक्टर बन चुके हैं। करण सनी देओल के बेटे हैं। करण ने साल 2019 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म में करण को अपने पिता के सामने ही एक्ट्रेस को किस करना पड़ गया था। आइए जानें पूरा किस्सा:
-
यह बात सुनकर सब हैरान हो गए, जब धर्मेंद्र ने कहा कि वह नहीं चाहते की उनका बेटा शराब पीए।
-
-
करण देओल ने बताया था कि एक सीन में उन्हें सहर को किस करना था। पिता के सामने ही उन्हें ये सीन शूट करना था। (यह भी पढ़ें: तू क्या सच में यही करना चाहता था- जब सबके सामने रो पड़े थे सनी देओल के बेटे करण देओल )
-
बकौल करण देओल जब पिता ने उनसे कहा कि तुम्हें सहर को बाहों में भरना है और उन्हें रोमांटिक किस करना है तो उनके हाथ पांव फूल गए।
-
करण देओल के लिए ये काम उनके जीवन का सबसे कठिन काम था जिसे उन्हें करना ही था। करण ने बताया था कि पहले तो वह काफी नर्वस हुए लेकिन फिर कुछ देर बाद उन्होंने ये मान लिया कि समझो यहां पर पापा हैं ही नहीं।
-
मन में पापा सनी देओल की गैरमौजूदगी की कल्पना के बाद ही धर्मेंद्र के पोते करण अपना पहला किसिंग सीन शूट कर पाए थे। (यह भी पढ़ें: ‘तू सनी देओल का बेटा है..?’, जब पिता के नाम पर करण देओल के साथ होती थी ज्यादती )
-
Photos: Social Media