-

Sunny Deol Sister: सनी देओल यूं तो शांत मिजाज के माने जाते हैं लेकिन कई बार फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनका गुस्सा भी देख चुके हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल के कुछ किस्से काफी चर्चित हैं तो कुछ के बारे में खुद सनी देओल ने खुलासा किया है।
-
सनी देओल ने साल 2018 में यौन शोषण के खिलाफ चले मूवमेंट को लेकर एक बयान में कहा था कि दुनिया जैसी है वैसी ही रहेगी। इन सब चीजों के लिए किसी को निशाना नहीं बना सकते। किसी को भी इन सब मामले में पड़ने की जरुरत नहीं है।
-
अपने इस बयान को लेकर सनी देओल काफी ट्रोल हुए थे। सोशल मीडिया में लोगों ने उन्हें खूब भला बुरा कहा।
-
ट्रोलिंग के बाद सनी देओल से एक इंटरव्यू में इस बाबत फिर पूछा गया तो उन्होंने एक किस्सा सुनाया कि एक बार मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा था और मेरी बहन रोते हुए मेरे पास आई।
-
मेरी बहन ने कहा कि भइया उस शख्स ने मुझे गलत तरीके से छुए। मैंने उसे तुरंत कहा कि कौन हैं वो..मैं उसका हाथ उखाड़ दूंगा।
सनी देओल के इस रिएक्शन पर कई लोग हैरान हुए और कहा कि आप ऐसा कैसे कर सकते हो। तब उन्होंने कहा कि अगर कोई मेरी बहन को छुएगा तो मैं उसके हाथ उखाड़ दूंगा। -
सनी देओल ने अपने साथ हुए इस वाकये को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुखे लगता है कि जो गलत है, वो गलत है। इसलिए तुरंत जवाब देना चाहिए। जिन्हें भी लगे कि उसे(आरोपी) सजा मिलनी चाहिए तो, उसे सजा दो।
-
बता दें कि सनी देओल की चार बहने हैं। दो सगी हैं तो दो सौतेली। सगी बहनों का नाम विजेता और अजीता है।
सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की है। सनी की सौतेली बहनों का नाम ईशा और आहना देओल है। -
All Photos: Social Media