-
हेमा मालिनी (Hema Malini) से लेकर करीना कपूर (Kareena kapoor) जैसी तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने पहले से शादीशुदा मर्दों से ब्याह रचाया। कुछ ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर शादी की तो कोई बिना तलाक लिये ही दूसरी शादी कर बेठा था। जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने दूसरी पत्नी बनना स्वीकार किया तब उन्हें अपनी सौतन के हमले का शिकार भी होना पड़ा था। आइए जानें किन किन अभिनेत्रियों पर उनकी सौतन ने घर तोड़ने के आरोप लगाए:
-
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की है। शिल्पा से शादी के लिए राज कुंद्रा ने अपनी पहली पत्नी कविता को तलाक दे दिया था। कविता ने कई बार शिल्पा पर उनका घर तोड़ना के आरोप लगाए। हालांकि राज कुंद्रा ने हमेशा अपनी पूर्व पत्नी के आरोपों को बेबुनियाद बताया। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amir-khan-actress-sakshi-tanwar-to-salman-khan-show-bigg-boss-winner-hina-khan-these-6-actresses-are-still-umarried-divorce/1763766/">शादीशुदा जिंदगी से बना रखी है दूरी, रियल लाइफ में अब तक कुंवारी हैं टीवी की ये 6 बहुएं</a> )
-
रानी मुखर्जी ने पहले से शादीशुदा आदित्य चोपड़ा से ब्याह रचाया है। रानी से शादी के लिए आदित्य ने अपनी पत्नी पायल को तलाक दे दिया था। रानी मुखर्जी के लिए पायल ने कहा था कि उन्हें किसी शादीशुदा मर्द से प्यार नहीं करना चाहिए था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-friend-jitendra-daughter-ekta-kapoor-actress-kritika-sengar-to-bahubali-actor-wife-these-5-actress-clearly-denied-for-intimate-scene/1763557/">किसी से लिपलॉक तो किसी से करवाना चाहते थे इंटिमेट सीन, इन 5 एक्ट्रेसेज ने साफ कर दिया मना</a> )
-
लारा दत्ता ने जब पहले से शादीशुदा महेश भूपति से शादी की थी तब उन्हें भी अपनी सौतन के हमले का शिकार होना पड़ा था। महेस भूपति की पहली पत्नी श्वेता जयशंकर ने कहा था कि लारा दत्ता की वजह से ही उनके स्वर्ग जैसे घर की खुशियां लुट गईं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amir-khan-kiran-rao-divorce-to-arbaz-khan-malaika-arora-and-saif-ali-khan-these-5-muslim-actors-married-and-divorced-with-hindu-girls/1762778/">आमिर खान से अरबाज तक: हिंदू लड़की से रचाई थी शादी, चर्चा में रहा इन 5 एक्टर्स का तलाक</a> )
-
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी रचाई थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें खूब भला बुरा कहा था। प्रकाश कौर ने ये भी कहा था कि अगर वह उनकी जगह होतीं तो ऐसा कभी ना करतीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-father-dharmendra-to-karishma-kapoor-grandfather-raj-kapoor-and-sanjay-dutt-these-actors-have-more-than-3-childrens/1760662/">धर्मेंद्र से राज कपूर तक, कोई 6 तो कोई 4 बार बना पिता, इन 7 सुपरस्टार्स के 2 से ज्यादा हैं बच्चे</a> )

रवीना टंडन ने पहले से ही शादीशुदा अनिल थडानी से शादी की है। अनिल थडानी की पहली पत्नी का नाम नताशा है।अनिल थडानी की पहली पत्नी ने भी तलाक के पीछे की वजह रवीना टंडन को ही ठहराया। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mukesh-ambani-brother-anil-ambani-wife-tina-munim-rajesh-khanna-dimple-kapadia-to-dharmendra-hema-malini-actresses-who-broke-married-celebs-marriage-and-divorce/1762963/">शादीशुदा मर्दों से दिल लगा बैठीं ये 6 एक्ट्रेसेज, किसी का हुआ तलाक तो किसी को छोड़ गई पत्नी</a> )