-

Dilip Chhabaria: डीसी डिजाइन के फाउंडर और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया को धोखाधड़ी के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दिलीप छाबड़िया पर आरोप है कि वह एक ही नंबर के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर की कई गाड़ियां बना रहे थे। बता दें कि दिलीर छाबरिया ने तमाम बॉलीवुड स्टार्स की लग्जरी वैनिटी वैन भी डिजाइन की है। इनमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan Vanity Van) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma Vanity Van) तक की वैनिटी वैन शामिल है। आइए देखें दिलीप छाबरिया द्वारा बनाई गईं कुछ फेमस बॉलीवुड स्टार्स के वैनिटी वैन (Bollywood Actors Vanity Van) की फोटोज:
-
कपिल शर्मा की वैनिटी वैन।
-
शाहरुख खान की वैनिटी वैन।
-
रितिक रौशन की वैनिटी भी जिलीप छाबरिया ने ही डिजाइन की है।
-
अजय देवगन की फिल्म टार्जन द वंडर कार में जो कार थी उसे दिलीप छाबरिया ने ही डिजाइन की थी। इसके साथ ही अजय की वैनिटी भी डिसी मोटर्स द्वारा ही बनाई गई है।
-
पिछले साल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने नई वैनिटी खरीदी थी। इसे भी दिलीप छापरिया ने ही डिजाइन किया है।
-
All Photos: Social media