किशोर कुमार ने 4 शादी की थी। पहली पत्नी से उन्हें एक बेटे हुए। फिर उन्होंने मधुबाला से शादी की। इस शादी में उनकी कोई संतान नहीं हुई। तीसरी शादी योगिता बाली से की। यहां भी उनकी कोई संतान नहीं हुई। उसके बाद किसोर कुमार ने लीना चंद्रावकर से चौथी शादी की। इस शादी से उनको एक बेटा हुआ जिनका नाम सुमित कुमार है। (यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्दों के प्यार में भूलीं सब कुछ, उनकी तीसरी या चौथी पत्नी बन खुश हैं ये एक्ट्रेसेज ) -
कबीर बेदी ने 4 शादियां की हैं। चौथी शादी उन्होंने साल 2016 में की। कबीर बेदी की चौथी पत्नी परवीन दोसांझ उनकी बेटी पूजा बेदी से भी छोटी हैं। चार शादियों से कबीर बेदी को तीन संतान हैं। (यह भी पढ़ें: हिंदू लड़की से रचाई थी शादी, चर्चा में रहा इन 5 एक्टर्स का तलाक )
-
एक्टर करण ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं। करण ने पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से की थी। साल भर में दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद करण ने एक्ट्रेस जेनिफर विंगेस से शादी की । कुछ महीनों में जेनिफर के साथ बी करण का तलाक हो गया। करण ने तीसरी शादी एक्ट्रेस बिपाशा बसु से की। तीन शादियां करके भी करण ग्रोवर अभी तक निसंतान ही हैं। (यह भी पढ़ें: शादी के बाद भी चालू रही आशिकी, किसी का हुआ तलाक तो किसी की पत्नी ने कर लिया सुसाइड )
-
विद्या बालन के पति और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बी तीन शादियां की हैं। विद्या उनकी तीसरी पत्नी हैं। तीन शादियों के बाद भी सिद्धार्थ अभी तक निसंतान हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की खूब उड़ी अफवाह लेकिन विद्या बालन नहीं बनीं मां, तलाकशुदा प्रोड्यूसर की तीसरी पत्नी हैं एक्ट्रेस )
-
बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार शादी की। कुछ ने तो तीन तो किसी ने 4 शादियां भी कीं। इन एक्टर्स में से किसी ने दूसरी शादी के लिए इस्लाम कबूला तो किसी ने पहली पत्नी को तलाक दे दू सरा ब्याह रचाया। आइए डालते हैं चंद हिंदू एक्टर्स पर एक नजर जिन्होंने शादीशुदा होते हुए भी बार-बार प्यार किया और कई बार घर बसाया:
-
संजय दत्त ने तीन शादी की। पहली पत्नी रिचा शर्मा से संजय दत्त को एक बेटी हुईं। बेटी का नाम त्रिशाला है। पहली पत्नी के निधन के बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की। इस शादी से उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ। उसके बाद रिया से तलाक ले संजय दत्त ने मान्याता दत्त से शादी कर ली। मान्यता से संजय दत्त को दो बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: दूसरी पत्नी बन शादीशुदा मर्दों संग बसाया घर, इन 5 एक्ट्रेस पर सौतन ने लगाए थे घर तोड़ने के आरोप )
-
धर्मेंद्र ने दो शादी की है। पहली पत्नी प्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे तो दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से 2 बच्चे हैं। कुल 6 बच्चों के पिता धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से शादी रचाई थी। धर्मेंद्र दोनों परिवारों की जिम्मेदारी संभालते हैं। (यह भी पढ़ें: बुआ से महज 9 साल छोटे हैं सनी देओल के बेटे, पिता की सौतेली बहन ईशा से ऐसे हैं करण के संबंध )
