-
Dimple Kapadia Wiki Bio Family Divorce: डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रही हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत रही हैं। अपनी एक्टिंग से राष्ट्रीय पुरस्कारों सहित तमाम सम्मान अपने नाम करने वाली डिंपल ने एक दौर वो भी देखा है जब एक्ट्रेस बनने के कारण उनके परिवार ने उनके पिता का बहिष्कार कर दिया था:
-
डिंपल कपाड़िया का जन्म मुंबई में रहने वाले गुजरात के बड़े बिजनेसमैन चुन्नीभाई कपाड़िया और बिट्टी कपाड़िया के घर हुआ था। चुन्नीभाई बेहद संभ्रांत और धार्मिक परिवार से संबंध रखते थे।
-
चुन्नीभाई का परिवार काफी कंजर्वेटिव और धार्मिक विचारधारा का था। उन्होंने डिंपल कपाड़िया का नाम अमीना रखा था।
-
1972 में बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर ने डिंपल कपाड़िया करो अपनी फिल्म बॉबी के लिए कास्ट किय़ा। डिंपल के पिता भी अपनी बेटी के एक्ट्रेस बनने से काफी खुश हुए।
-
हालांकि चुन्नीभाई कपाड़िया की खुशी ज्यादा समय तक नहीं रही। दरअसल हुआ ये कि उनकी कंजर्वेटिव फैमिली ने डिंपल के एक्ट्रेस बनने के विरोध में उनसे अपना सारा नाता तोड़ लिया।
-
चुन्नीभाई कपाड़िया के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि घर की कोई लड़की फिल्मों में काम करे। दरअसल ये वो वक्त था जब ज्यादातर लोग फिल्मों में लड़कियों के काम करने को सही नहीं मानते थे।
-
1973 में जब डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी रचाई तब बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स आशीर्वाद देने पहुंचे लेकिन चुन्नीभाई के परिवार के लगभग सभी सदस्यों ने दूरी बनाए रखी। 1973 में जब डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी रचाई तब बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स आशीर्वाद देने पहुंचे लेकिन चुन्नीभाई के परिवार के लगभग सभी सदस्यों ने दूरी बनाए रखी।
-
Photos: Social Media