-
Sunny Deol Wife Pooja Deol: सनी देओल धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे और हेमा मालिनी (Hema Malini) के सौतेले बेटे (Hema Malini Stepson) हैं। अपनी करीब 40 साल के फिल्मी करियर में सनी देओल का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। कुछ के साथ तो उनके सीरियस अफेयर की खबरें भी उड़ीं। फिर भी सनी देओल की पत्नी पूजा देओल ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा। आइए जानें किन-किन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है बॉबी देओल (Bobby Deol) के भाई सनी का नाम:
-
सनी देओल की पहली फिल्म थी बेताब। इसमें उनकी एक्ट्रेस थीं अमृता सिंह। अमृता सिंह के साथ सनी के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा होने की बात छिपाकर सनी देओल अमृता सिंह के साथ रिलेशनशिप में थे।
-
अमृता सिंह के बाद सनी देओल का नाम एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ भी जुड़ा। तब की मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा लिखा गया कि डिंपल कपाड़िया सनी देओल के कारण ही अपने पति राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं। इंटरनेट पर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं जिनमें कहा गया है कि डिंपल कपाड़िया की बेटियां ट्विंकल औऱ रिंकी सनी देओल को छोटे पापा तक कहने लगी थीं।
-
सनी देओल कई फिल्मों में रवीना टंडन के साथ नजर आए हैं। 90 के दशक में सनी देओल औऱ रवीा टंडन के रिश्ते को लेकर भी कहा गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी लिखा गया कि रवीना टंडन के कारण ही अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच के संबंध खराब बने हुए हैं।
-
सनी देओल के अफेयर की खबरों के बाद भई उनकी पत्नी पूजा कभी उनसे अलग नहीं हुई। हालांकि डिंपल के साथ जब सनी का नाम जुड़ा था तो उन्होंने सनी से साफ शब्दों में कह दिया था कि वह या तो डिंपल के साथ रहें या फिर उनके साथ।
-
Photos: Social Media