-
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने शादी के बाद भी फिल्मों से ब्रेक नहीं लिया। कुछ ने तो प्रेग्नेंसी के दौरान भी शूटिंग की। सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) की खास दोस्त और एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म की थी। उस फिल्म से जुड़ा किस्सा खुद मौसमी ने एक इंटरव्यू में शेयर किया था।
-
मौसमी चटर्जी ने साल 1974 में रिलीज हुई मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी का सुन बेचैन हो गई थीं सास, कुछ ऐसा कर बैठी थीं सनी देओल की दादी )
-
फिल्म में मौसमी के ऊपर एक रेप सीन फिल्माया गया था। इस सीन के शूट के समय वह प्रेग्नेंट थीं। सीन एक अनाज के गोदाम में शूट किया गया था। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी पर बयान दे रेखा ने फैला दी थी सनसनी, शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने का किया था खुलासा )
-
जिस वक्त मौसमी उस रेप सीन की शूटिंग कर रही थीं उस वक्त उनके बाल बहुत लंबे थे। शूटिंग के दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिर गया। वे पसीने से तर थीं और हर चीज उनसे चिपक जा रही थी। आटा भी उनके बालों में जा चिपका। अपनी हालत देखकर वे सेट पर रोने लगीं। (यह भी पढ़ें: किसी ने प्रेग्नेंसी में खोया बच्चा तो किसी ने नहीं पैदा की संतान, सूनी ही रही इन 6 एक्ट्रेसेज की कोख )
-
मौसमी ने ये बताया था कि उस सीन की शूटिंग के बाद रात में 10.30 बजे वे घर पहुंचीं और बालों से आटा निकालते-निकालते उन्हें रात के 2 बज गए।मौसमी ने यह भी बताया था कि कुछ आटा उनके मुंह में चला गया था, जिसकी वजह से उन्हें खूब उल्टियां हुईं और उनकी हालत खराब हो गई। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में करिश्मा कपूर संग मारपीट करता था पति, तलाक के बाद बोले थे पिता- उसकी अय्याशी का पूरी दिल्ली को पता है )
बता दें कि मौसमी चटर्जी धर्मेंद्र की कास दोस्त रही हैं। दोनों ने साथ में की फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। धर्मेंद्र के कहने पर ही वह सनी देओल की फिल्म घायल में उनकी भाभी का किरदार भी निभाया था। (यह भी पढ़ें: 28 साल छोटे हैं गोविंदा धर्मेंद्र से, प्रेग्नेंट पत्नी सुनीता चाहती थीं सनी देओल के पिता जैसा हो बेटा ) -
Photos: Social Media