-
Aamir Khan House: आमिर खान बॉलीवुड के मेगास्टार माने जाते हैं। अपने करीब 30 साल के फिल्मी करियर में आमिर खान ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। आमिर खान ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी (Aamir Khan First Wife) को तलाक देने के बाद आमिर अपनी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) और बच्चों के साथ मुंबई के पाली हिल वाले फ्लैट में रहते हैं। आइे देखें अंदर से कैसा है आमिर खान का ये आशियाना।
-
पाली हिल वाले इस घर में शिफ्ट होने से पहले आमिर मरीन ड्राइव के फ्रीडा अपार्टमेंट में रहते थे। उस अपार्टमेंट का किराया करीब 10 लाख रुपए प्रति माह बताया जाता है।
-
साल 2014 में आमिर खान अपने पाली हिल वाले फ्लैट में आ गए। इस उन्होंने रेनोवेट करवाया है।
-
आमिर खान के इस घर की कीमत करीब 70 करोड़ रुपए बताई जाती है।
-
आमिर खान ने अपना घर अंदर से काफी खूबसूरत बनाया है। आमिर अकसर घर में दोस्तों के साथ पार्टी करते तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।
-
घर के अंदर सुख सुविधा की तमाम चीजें मौजूद हैं।
-
आमिर की पत्नी किरण राव भी घर के अंदर की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
-
आमिर खान की बेटी ईरा खान भी उन्हीं के साथ इस घर में रहती हैं।
-
आमिर खान ने अपने घर के अंदर फर्नीचर का चुनाव भी बेहद उम्दा किया है। (All Photos: Social Media)