
Sunny Deol Brother Bobby Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर (Dharmednra First Wife) से उनके 4 बच्चे हैं। सनी देओल औऱ बॉबी देओल पहली पत्नी के ही बच्चे हैं। हेमा मालिनी सनी और बॉबी देओल की सौतेली मां (Sunny Deol Stepmother) हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की दो बेटियां हैं। बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता धर्मेंद्र संग कैसे रिश्ते हैं: -
बॉबी देओल का कहना है कि वह पापा की बहुत इज्जत करते हैं लेकिन उन्हें यह भी लगता है कि पिता और उनके बीच कुछ दूरियां हैं।
-
इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने कहा, जब मैं और भैया बड़े हो रहे थे तो पापा उस दौरान फिल्मों में काफी बिजी रहते थे। ऐसे में हमें उनके साथ वक्त बिताने का मौका कम ही मिल पाता था। कभी-कभी हम उनके साथ आउटडोर शूटिंग पर जाया करते थे।
-
बॉबी के मुताबिक, उस दौर में चीजें काफी अलग हुआ करती थीं और लोग डिफरेंट तरीके से सोचते थे। बाप-बेटे के रिश्ते उतने सहज नहीं हुआ करते थे जितने आज कल की पीढ़ी में हैं। मैंने अपने बेटों के साथ कोई दूरी नहीं रखी और उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करता हूं।
-
बकौल बॉबी देओल – हमारे दौर में बच्चे पिता का इतना ज्यादा सम्मान करते थे कि उनसे खुलकर कुछ बात ही नहीं कर पाते थे। पापा हमेशा शिकायत करते हैं कि मैं उनसे दिल खोलकर बात नहीं करता। वो कई बार मुझसे कहते हैं कि मेरे साथ बैठो और बात करो लेकिन मैं कहता हूं कि मुझे डर लगता है कि आप डांटना चालू कर देंगे।
-
बॉबी ने कहा कि मैं अपने बच्चों में यह डर नहीं देखना चाहता और कहीं ना कहीं मुझे लगता भी है कि मेरे बच्चे मेरे साथ काफी फ्रैंक हैं।
-
All Photos: Social Media