
Bobby Deol: बॉबी देओल अपने जमाने के सुपरस्टार एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के छोटे बेटे और सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे भाई हैं। मथुरा से बीजेपी (BJP) सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉबी देओल की सौतेली मां हैं। 52 साल के हो चुके बॉबी देओल ने अपने 25 साल के करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। आइए जानें बॉबी देओल से जुड़ी कुछ बातें: -
बॉबी देओल ने 1995 में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ फिल्म बरसात से अपना बॉलीवुड डेब्यू किय़ा था। उसके बाद उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं।
-
एक समय बाद लगातार फ्लॉप होती फिल्मों ने बॉबी देओल के फिल्मी करियर पर ब्रेक लगा दिया। काम ना होने के कारण बॉबी नशे की गिरफ्त में कैद होते गए।
हालांकि कुछ सालों के ब्रेक के बाद बॉबी देओल ने सलमान खान की रेस 3 के साथ दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। दूसरी पारी में बॉबी बेहद सधी हुई फिल्में कर रहे हैं। -
बॉबी देओल की कुल संपत्ति की बात करें तो celebritynetworth.com के अनुसार उनके पास करीब 60 करोड़ की संपत्ति है। caknowledge.com के मुताबिक उनकी आय का प्रमुख सोर्स फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट ही है।
-
बॉबी देओल को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास रेंज रोवर से लैंड क्रूजर तक जैसी कई आलीशान स्पोर्ट्स कार है।
-
बॉबी देओल के पास मुंबई के विले पार्ले में आलीशान आशियाना भी है। इस घर की कीमत 6 करोड़ से अधिक बताई जाती है।
बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या है। बॉबी और तान्या के 2 बच्चे हैं। -
All Photos: Social Media