-
Sunny Deol Bobby Deol: सनी देओल बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर माने जाते हैं। उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra), सोतेली मां (Sunny Deol Stepmother) हेमा मालिनी, भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) और सौतेली बहन ईशा देओल (Isha Deol) भी एक्टर्स हैं। भले ही धर्मेंद्र ने अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से दूसरी शादी रचाई लेकिन वह कभी नहीं चाहते थे कि उनके बेटे भी किसी एक्ट्रेस से शादी करें। इसी कारण एक नामी एक्ट्रेस देओल परिवार की बहू बनन से रह गई।
-
दरअसल पूरा मामला सनी देओल के भाई औऱ धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी से जुड़ा है। यूं तो बॉबी देओल ने तान्या से शादी रचाई है लेकिन एक वक्त वह एक्ट्रेस नीलम से शादी करना चाहते थे।

नीलम ने विष्णु देवा, पाप की दुनिया, शंकरा और बंधन टूटे ना जैसी कई फिल्मों में सनी देओल के साथ काम किया है। दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर काफी पसंद की जाती थी। -
हालांकि बॉबी देओल के साथ नीलम कभी सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आईं।
-
बॉबी देओल औऱ नीलम करीब 5 साल तक एक दूसरे संग रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों शादी करना चाहते थे। हालांकि बाद में दोनों को अलग होना पड़ा।
-
नीलम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं औऱ बॉबी हमेशा से शादी करना चाहते थे। मेरे घरवाले और उनके घरवाले भी हमारे रिश्ते से वाकिफ थे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
-
बॉबी देओल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि नीलम से शादी को लेकर उनके पिता धर्मेंद्र पूरी तरह से खिलाफ थे। उनका कहना था कि दोनों बेटों में से कोई किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करेगा।
-
धर्मेंद्र की इसी जिद के कारण नीलम बॉबी देओल से शादी कर सनी देओल औऱ धर्मेंद्र की बहू बनने से रह गईं।
-
बता दें कि सनी देओल का नाम भी डिंपल कपाड़िया, अमृता सिंह और रवीना टंडन जैसी एक्ट्रेसेज से जुड़ा लेकिन उनकी शादी भी इंडस्ट्री की बाहर की लड़की से हुई।
-
सनी देओल, बॉबी देओल और तान्या देओल।
-
All Photos: Social Media