-

Sunny Deol : सनी देओल बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बलॉकबस्ट हिट दिये हैं। सनी ने अपने समय की लगभग सभी बड़ी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है। अपने से 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन देकर धर्मेद्र (Dharmendra) के बेटे ने हंगामा मचा दिया था।
-
सनी देओल के करियर की सबसे सफलतम फिल्मों में गदर का नाम शुमार है। साल 2001 में आई इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था। फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। (यह भी पढ़ें: सनी देओल के ‘दुश्मनों’ के साथ हेमा मालिनी ने की फिल्म, लेकिन सौतेले बेटे संग कभी नहीं किया काम )
-
इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और अमरीष पुरी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के गाने आज 20 साल बाद भी खूब सुने जाते हैं।
-
इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बीच बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया था। सीन पर बवाल भी खूब हुआ था। लोगों ने इसे फिल्म से हटाने की मांग भी की थी। (यह भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना की पत्नी के साथ नहीं करना चाहता था कोई काम, सनी देओल ने बोल्ड सीन देकर मचा दिया था हंगामा )
-
दरअसल फिल्म में अमीषा सनी देओल की पत्नी बनी थीं। दोनों के बीच सुहागरात के सीन में बोल्डनेस की काफी हदें लांघी गई थीं। (यह भी पढ़ें: जब 57 के सनी ने 19 की उर्वशी संग शूट किया ऐसा बोल्ड सीन, छूट गए थे पसीने )
-
गदर में जिन अमीषा के साथ सनी देओल ने बोल्ड सीन से हंगामा मचा दिया था वह उनसे 20 साल छोटी हैं। सनी देओल की उम्र 65 साल है वहीं अमीषा आज 45 की हैं। (यह भी पढ़ें: जब पिता सनी देओल के सामने ही करण देओल ने एक्ट्रेस को किया किस, हो गई थी हालत खराब )
-
Photos: Social Media