-
Sunny Deol Urvashi Rautela: सनी देओल बॉलीवुड के बड़े नाम रहे हैं। अब तो वह देश की सर्वोच्च संस्था संसद के भी सदस्य बन गए हैं। अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल कई बार अपनी फिल्मों को लेकर विवादों में भी रहे। ऐसा ही एक मामला था जब 57 के सनी देओल ने 19 साल की उर्वशी रौतेला संग ऐसा बोल्ड सीन शूट कर लिया था कि जिसपर खूब हंगामा हुआ था।
-
पूरा मामला सनी देओल की सिंह साब दी ग्रेट से जुड़ा है। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। उर्वशी की ये पहली फिल्म थी।
-
फिल्म में दोनों के बीच बेहद बोल्ड इंटीमेट सीन शूट किया गए थे। 38 साल छोटी एक्ट्रेस संग सनी देओल का वो सीन फिल्म के रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गया था।
-
लेकिन फिल्म रिलीज हुई तो वह सीन गायब था। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसपर आपत्ति जताई और प्रोड्यूसर्स से भिड़ गए।
-
डायरेक्टर की आपत्ति के बाद सीन फिर से फिल्म में जुड़ा। प्रोड्यूसर्स ने सफाई दी थी कि गलती से वह सीन कट गया था।
-
हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि सनी देओल का 38 साल छोटी एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन दर्शकों को चुभेगा इसीलिए उसे हटा दिया गया।
-
बता दें कि सनी देओल और उर्वशी रौतेला की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी।