-
Dharmendra Daughter in laws: धर्मेंद्र के दो बेटे और 4 बेटिया ंहैं। दो बेटियां पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से हैं तो दो दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) से। धर्मेंद्र के सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। सनी देओल (Sunny Deol) की पत्नी का नाम पूजा देओल है तो वहीं बॉबी (Bobby Deol) की पत्नी की नाम तान्या है। हालांकि धर्मेंद्र को अगर आपत्ति ना होती तो बॉलीवुड की दो मशहूर अभिनेत्रियां उनके घर की बहू होतीं।
-
1984 में सनी देओल ने लंदन में रहने वालीं पूजा देओल से सीक्रेट वेडिंग की थी । इस शादी के बार में परिवार के बाहर बहुत कम लोगों को ही पता था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-son-dharmendra-grand-son-karan-deol-revealed-that-he-was-bullied-on-the-name-of-hema-malini-stepson-and-dimple-kapadia-ex-bjp-mp/1759620/">तू सच में सनी देओल का बेटा है क्या- धर्मेंद्र के पोते करण के लिए पिता का नाम बन गया था मुसीबत</a> )
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे सनी के साथ हुए एक हादसे का भी जिक्र किया था। धर्मेंद्र ने बताया था कि सनी की पहली फिल्म बेताब थी और इस फिल्म के दौरान ही उनके साथ एक हादसा हुआ था।

धर्मेंद्र तक जब दोनों की शादी की बात पहुंची तो उन्होंने साफ मना कर दिया। धर्मेंद्र ने साफ कह दिया कि वह किसी एक्ट्रेस को अपने घर की बहू नहीं बनाएंगे। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-daighter-in-law-aishwarya-rai-mil-jaya-bachchan-to-karishma-kapoor-sister-kareena-know-about-bonding-between-saas-bahu-jodi/1757560/">कोई मानता है मां तो किसी ने बना लिया है दोस्त, ऐसे हैं इन 5 एक्ट्रेसेज के अपनी सास से संबंध</a> ) -
ऐसा ही कुछ हुआ था सनी के छोटे भाई बॉबी के साथ भी। बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या देओल से शादी की। तान्या बिजनेसवूमेन हैं।
-
तान्या से पहले बॉबी एक्ट्रेस नीलम से शादी करना चाहते थे। नीलम ने अफने घर पर सबको राजी भी कर लिया था। लेकिन धर्मेंद्र ही इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-dharmendra-actress-asha-parekh-to-sunny-deol-amitabh-bachchan-friend-sushita-sen-and-tabu-these-actresses-are-still-unmarried/1756687/">अधूरे प्यार के साथ आज तक कुंवारी हैं ये 6 एक्ट्रेसेज, शादीशुदा मर्दों से लगा लिया था दिल</a> )

पिता धर्मेंद्र के मना करने के बाद बॉबी देओल नीलम का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद नीलम ने भी कहीं और शादी कर ली और बॉबी ने भी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-daughter-in-law-aishwarya-rai-to-karishma-kapoor-friend-deepika-padukone-know-all-about-bonding-and-relationship-between-these-sasur-bahu-jodi/1758647/">किसी ने बनाया दोस्त तो कोई मानता है पिता, अपने ससुर संग ऐसे हैं इन अभिनेत्रियों के संबंध</a> )