-
Sunny Deol House: सनी देओल भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और सौतेली मां हेमा मालिनी (Hema Malini) की तरह अब वह भी राजनीति के मैदान में हैं। सनी देओल पंजाब में गुरदासपुर सीट से बीजेपी (BJP) के लोकसभा सांसद हैं। करीब 4 दशकों से फिल्मों में काम करते आ रहे सनी देओल का मुंबई में आलीशान बंगला है। आइए देखें सनी देओल के उस बंगले के अंदर की एक झलक:
-
सनी देओल का यह आलीशान बंगला मुंबई के बेहद पॉश एरिया जुहू में हैं।
-
सनी देओल के पड़ोस में ही अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा भी है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-amitabh-bachchan-relations-akshay-kumar-to-sunny-deol-these-actors-are-neighbours-in-mumbai/1726118/">अमिताभ बच्चन चिल्लाएं तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बंगले तक जाती है आवाज, मुंबई में पड़ोसी हैं ये 10 एक्टर्स</a> )
-
सोशल मीडिया में तमाम ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें सनी देओल के घर के अंदर का नजारा दिख रहा है।
-
सनी देओल का घर अंदर से बेहद खूबसूरत और भव्य है।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि सनी के गाल पर उनकी उंगलियों की छाप पड़ गई थी और इसके बाद वह पूरे दिन सनी के लिए परेशान रहे थे। (All Photos: Social Media)
-
इतना ही नहीं, सनी जब एक बार द कपिल शर्मा शो में आए तो उन्हें फिर ढाई किलो के हाथ डॉयलाग्स के साथ याद किया गया तो वह बिदक गए और कहा कि मेरे हाथ का वेट कराओ।
-
सनी देओल ने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा। उनके पापा धर्मेंद्र भी सांसद रह चुके हैं।
-
असल में डिंपल डायरेक्ट हेमा से बात नहीं कर पा रही थीं, तो उन्होंने सनी से स्टंट सीन पर बात करने को कहा था। इसके बाद सनी को अपनी कसम तोड़कर हेमा से बात करनी पड़ी थी। (All Photos: Social Media)
-
अपने भाई बॉबी देओल के साथ घर पर सनी।
-
All Photos: Social media