-
Sunny Deol: सनी देओल बॉलीवुड के बड़े नाम रहे हैं। करोड़ों की संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग है। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले सनी देओल ने अपने समय की लगभग सभी सुपरस्टार एक्ट्रेसेज के साथ स्क्रीन शेयर किया। सनी देओल की कई हीरोइनें अब फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं। आइए डालें सनी देओल की कुछ एक्ट्रेसेज की शादीशुदा जिंदगी पर एक नजर:
-
सनी देओल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू अमृता सिंह के साथ किया था। दोनों के अफेयर की भी चर्चा थी। अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी की थी। शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता का तलाक हो गया। तलाक के बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अपनी कड़वाहट भी जारी की थी। (यह भी पढ़ें: इन 5 हिंदू एक्ट्रेसेज ने चुना था मुस्लिम पति, शादीशुदा जिंदगी नहीं रही सफल, हो गया तलाक )
-
जया प्रदा ने सनी देओल के साथ जबरदस्त, वीरता और मजबूर जैसी फिल्मों में काम किया है। जया प्रदा की मैरिड लाइफ भी कुछ खास नहीं रही। उन्होंने पहले से शादीशुदा श्रीकांत नाहटा से शादी की थी। शादी के कुछ साल में ही दोनों अलग हो गए। (यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से जया प्रदा तक, इन 5 राजनेताओं ने शादी तो की लेकिन नहीं पैदा की अपनी संतान )
-
जीत और अजय में सनी देओल के साथ करिश्मा कपूर की जोड़ी खूब पसंद की गई। करिश्मा की मैरिड लाइफ भी डिस्टर्ब्ड रही। करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया। करिश्मा ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में मारपीट करता था पति, सास भी देती बेटे का साथ, करिश्मा कपूर ने परेशान हो ले लिया था तलाक )
-
जीत में ही सनी देओल ने तबू के साथ काम किया था। उसके बाद भी दोनों साथ नजर आए। बात तबू के निजी जिंदगी की करें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। 51 के ऊपर की हो चुकीं तबू का नाम बॉलीवुड के एक शादीशुदा एक्टर के साथ जुड़ा था। इस तरह की गॉसिप होती है कि तबू उन्हीं के लिए आज तक अविवाहित हैं। (यह भी पढ़ें: हिंदू एक्टर्स को दिल दे बैठी थीं दोनों बहनें, बड़ी ने की दो शादी तो छोटी टूटे दिल के साथ हैं कुंवारी )
-
सनी देओल ने कई फिल्मों डिंपल कपाड़िया के साथ काम किया। ऑनस्क्रीन के साथ ही ऑफस्क्रीन भी दोनों की जोड़ी खूब चर्चा में रहा करती थी। डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी रचाई थी। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद डिंपल राजेश खन्ना को तलाक दिये बिना उनसे अलग रहने लगी थीं। (यह भी पढ़ें: 16 की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं डिंपल कपाड़िया, पति ने छुड़वा दी थी एक्टिंग )
-
सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है गदर। इस फिल्म में उनके साथ थीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल। अमीषा ने भी अब तक शादी नहीं रचाई है। (यह भी पढ़ें: सनी देओल ने पार की थी बोल्डनेस की हदें, चर्चा में रहा था 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग वो सीन )
