काफी लंबे समय से सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी सुर्खियों से गायब हैं। क्योंकि फिल्मों से गायब होते ही ज्यादातर सेलेब्रिटी बॉलीवुड सुर्खियों से भी गायब हो जाते हैं इनमें एक नाम इन दिनों अथिया शेट्टी का भी है। उन्होंने लास्ट फिल्म अर्जुन कपूर के साथ मुंबारकां की थी, जिसके बाद से वह किसी भी फिल्मी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं। लेकिन आप जानते हैं कि इन दिनों अथिया शेट्टी फिल्मों से दूर रहकर कहां हैं और क्या कर रही हैं। (Photo Source- Athia Shetty Instagram) -
अथिया शेट्टी भले ही फिल्मों से गायब हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन ही वह अपने रॉकिंग अंदाज की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Photo Source- Athia Shetty Instagram)
फिलहाल अथिया लंदन में हैं उन्होंने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह आईसक्रीम हाथ में लिए दिख रही है। कैप्शन में अथिया ने लिखा…London Taste Ig Good (Photo Source- Athia Shetty Instagram) -
अथिया को खाने-पीने का काफी शौक है। जैसा कि आप उनके इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें कुछ न कुछ खाने और पीने के साथ देख सकते हैं। (Photo Source- Athia Shetty Instagram)
अथिया खान का ही नहीं बल्कि बनाने का भी शौक है। (Photo Source- Athia Shetty Instagram) -
अथिया को ड्रिंक में नारि.ल पानी बेहद पसंद है। (Photo Source- Athia Shetty Instagram)
-
अथिया इन दिनों अपनी मां के साथ एक एनजीओ से जुड़ी हैं, जिसमें वह महिलाओं के लिए काम करती हैं। अथिया को महिला सशक्तिकरण पर काम काफी पसंद है, लिहाजा वह फिलहाल इसीलिए फिल्मों से दूर हैं। वह महिलाओं को जागरुक करने का काम करती हैं। इस प्रोजेक्ट में अथिया अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ पहली बार एक स्क्रीन वीडियो शेयर करते दिखीं। इस वीडियो को Save Children और महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक होने और इसके महत्व के बारे में बताया जाएगा। अथिया इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी डेडीकेटिड हैं। जाएगा। (Photo Source- Athia Shetty
-
अथिया इसके पहले भी अपने पिता के साथ मिलकर कई बच्चियों, जिनके साथ गलत हुआ है, के लिए अच्छे काम कर चुकी हैं। इसलिए इस वीडियो में दोनों का साथ में ईमोशनल कनेक्शन भी दिखाई देगा।
-
अपनी दोस्त के साथ चिलआउट करतीं अथिया। (Photo Source- Athia Shetty Instagram)
