-

ब्रेकअप के बाद एक फिर से पैचअप होने पर करोडो़ं फैंस की निगाहों में ये हॉट कपल ये जरा सा भी अहसास नहीं होने दे रहा है कि जैसे कभी इन दोनों के बीच अनबन हुई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की। जो अब ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ते जब उन्हें साथ मिलने की दिली ख्वाहिश हो।
हाल ही फिल्लरी की शूटिंग के दौरान विराट कोहली बिना बताए अनुष्का से मिलने हरियाणा पहुंच गए। लेकिन अब खबर आ रही है कि अनुष्का भी अपने ब्यॉयफ्रेंड के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट देना चाहती हैं। दरअसल, अनुष्का चाहती हैं कि 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग पर विराट उनके साथ स्पेशल तरीके से हो। सुल्तान अनुष्का के लिए स्पेशल है और वो विराट के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाना चाहती हैं। अनुष्का ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और चाहती हैं कि उनके हुनर को पहले उनका चाहने वाले देखे। अनुष्का पहले ये स्क्रीनिंग सिर्फ विराट के लिए रखवाना चाहती थीं लेकिन अब उन्होंने इस दौरान कुछ टीममेट्स को भी बुलाया है, ताकि उनका फीडबैक मिल सके। -
अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस से बात कर ली है और यह स्क्रीनिंग 6 जुलाई या उसके एक दिन पहले हो सकती है। आपको बता दें कि विराट वेस्ट-इंडीज के टूर के लिए 9-10 जुलाई को रवाना होने वाले हैं। इससे जाहिर है कि सुल्तान की स्क्रीनिंग को अटेंड कर सकेंगे।
-
उत्तराखंड में साथ छुट्टियां मनाते देखे गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा।
-
अनुष्का और सलमान की फिल्म 'सुल्तान' ईद के मौके पर दर्शकों से रूबरू होगी।