-
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। रोज वह किसी ना किसी पर किसी ना किसी तरह का आरोप लगाते हैं। अपने एक ट्वीट में तो स्वामी ने बीजेपी के नेताओं को वेटर तक कह दिया। क्या था स्वामी का वह ट्वीट और फिर लोगों के कैसे-कैसे जवाब आए। देखिए-
-
स्वामी ने लिखा, 'बीजेपी की तरफ से हमारे मंत्रियों को निर्देष दिया जाना चाहिए की वह विदेश में पारंपरिक और आधुनिक भारतीय कपड़े पहनें। कोट और टाई में वह लोग वेटर जैसे लगते हैं।' (फोटो- ट्विवटर)
लोगों को समझ आ गया कि स्वामी का निशाना अरुण जेटली पर था। ऐसा इस वजह से है क्योंकि कल जेटली बीजिंग में थे और उन्होंने वहां पर कोट पर टाई लगाई हुई थी।(फोटो- ट्विवटर) -
(फोटो- ट्विवटर)
-
(फोटो- ट्विवटर)
-
(फोटो- ट्विवटर)
-
(फोटो- ट्विवटर)
-
(फोटो- ट्विवटर)
-
(फोटो- ट्विवटर)
-
(फोटो- ट्विवटर)
-
(फोटो- ट्विवटर)