-

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग सड़कों पर हैं। दिल्ली का शाहीन बाग सीएए विरोध का केंद्र बन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर फिल्मी हस्तियों तक का समर्थन मिल रहा है। कुछ राजनीतिक दल भी इनके साथ खड़े दिख रहे हैं। वहीं अब देश के बाहर से भी शाहीन बाग को सोपर्ट मिला है। अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थान स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों ने शाहीन बाग के प्रोटेस्टर्स के समर्थम में प्रदर्शन किया। (All Photos: Ravish Kumar Facebook)
-
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है।
-
यहां के छात्रों ने हाल ही में सीएए के खिलाफ मोर्चा खोला और शाहीन बाग के प्रोटेस्टर्स के समर्थन में प्रदर्शन किया।
-
छात्र शाहीन बाग के अलावा जेएनयू, जामिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के विरोध में भी आवज बुलंद करते नजर आए।
-
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने ये तस्वीरें अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट की हैं।
-
रवीश कुमार ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि जो लोग जेएनयू में छात्र राजनीति के खिलाफ हैं और विश्वविद्यालय बंद करने की मांग कर रहे हैं क्या वो लोग स्टेनफोर्ड के लिए भी ऐसी ही बातें लिखेंगे।
-
रवीश ने ये भी लिखा कि स्टेनफोर्ड के जो छात्र प्रोटेस्ट कर रहे हैं वो 500 रुपए लेकर नहीं आए होंगे।