करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 का एक और पोस्ट जारी किया गया है, जिसमें चंकी पांडे की बेटी के अलावा एक और एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे तो पहले से ही सुर्खियों में हैं जो पहली बार इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं, लिहाजा इसी बीच एक और एक्ट्रेस चर्चा में शुमार हुई है, जिसका नाम तारा सुतारिया है। करण जौहर के द्वारा रिलीज किए गए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ बीच में दिख रहे हैं और उनके अगल-बगल में तारा सुतोरिया और अनन्या पांडे नजर आ रही हैं। तारा सुतोरिया को फिल्म में डेब्यू करने का ऑफर भले ही अब मिला तो लेकिन वह अपने अंदर कई तरह के हुनर रखती हैं। तारा अपनी एक अहम पहचान रखती हैं। आगे की स्लाइड में जानिए कौन हैं करण जौहर की नई स्टूडेंट्स तारा सुतोरिया। (All Photos: Instagram) -
स्टूडेंट्स ऑफ द इयर 2 में तारा सुतोरिया टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करतीं नजर आएंगी। टाइगर ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह दोनों एक्ट्रेसेस के साथ स्टनिंग अवतार में नजर आ रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने तारा का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हे तारा, SOTY फैमिली में आपका स्वागत है, मुझे मालूम है कि मेरे ही तरह तुम भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड होगी। तुमसे क्लास में मिलता हूं।'
तारा सुतोरिया का जन्म 19 नवंबर 1995 में में हुआ था। उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर Disney चैनल के India's sitcom Big Bada Boom से टीवी की दुनिया में करियर की शुरुआत की थी। बता दें, तारा सुतारिया एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर हैं। उन्होंने क्लासिक बैले, मॉर्डन डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग यूके से ली हैं। तारा सुतोरिया ने फिल्म 'तारे जमीं पर', 'गुज़ारिश' और 'डेविड' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग भी की है। इसके अलावा तारा ने वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर डिज्नी में भी काम किया है। -
तारा सुतोरिया के इंस्टाग्राम पर करीब 82.3k फोलॉवर्स हैं।
-
तारा सुतोरिया विनोद मेहरा के बेटे रोहन मोहरा को डेट कर रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पर रोहन के साथ कई पिक्चर्स हैं।
-
तारा काफी स्टनिंग हैं।
-
वह घंटों जिम में रहकर खुद को फिट रखती हैं।